
नेवी के युद्धपोत INS विक्रमादित्य में लगी आग, बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश
AajTak
आईएनएस विक्रमादित्य फिलहाल कारवार बंदरगाह पर है. आग लगने के बाद जहाज के चालक दल ने अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करके आग पर काबू पाया. इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
कर्नाटक के कारवार बंदरगार में तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) में आग लग गई. युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में यह आग बुधवार देर शाम लगी. नौसेना के युद्धपोत में आग लगने की घटना के कुछ देर बाद उस पर काबू पा लिया गया. आईएनएस विक्रमादित्य फिलहाल कारवार बंदरगाह पर है. नौसेना ने बताया कि जहाज पर सवार सभी कर्मी सुरक्षित है. इस मामले में बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.
आग लगने के बाद जहाज के चालक दल ने अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करके आग पर काबू पाया. इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. नेवी युद्धपोत में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी नेवी युद्धपोत में आग लगने की खबरें आती रही हैं. इससे पहले 8 मई 2021 को आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) में आग लगी थी. उस समय भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि यह मामूली आग थी. आग पर काबू पा लिया गया है.
ऐसा ही एक वाकया 30 मार्च 2022 को हुआ था, जब मुंबई में भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस त्रिकंद (INS Trikand) में आग लग गई. युद्धपोत आईएनएस त्रिकंद में शाम 5 बजे आग लगी थी. नौसेना के युद्धपोत में आग लगने की घटना के तुरंत बाद मशीनरी डिब्बे में अलर्ट वॉच कीपर्स ने आग बुझा दी थी.
युद्धपोत आईएनएस त्रिकंद पर लगी आग में राहत की बात यह रही कि इसमें कोई भी सेना का जवान घायल नहीं हुआ था. भारतीय नौसेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि आईएनएस त्रिकंद पर लगी आग को बुझाने के बाद जहाज की सभी प्रणालियों को फिर से सक्रिय कर दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.







