
नेटफ्लिक्स के सीईओ ने कहा था 'खत्म हो रहा सिनेमा', 'सिनर्स' ने कमाई के रिकॉर्ड बनाकर दिया जवाब
AajTak
'सिनर्स' का बिजनेस इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि ये ना किसी पॉपुलर फिल्म फ्रैंचाइजी का हिस्सा है, ना ही किसी कामयाब फिल्म यूनिवर्स से कनेक्टेड है या किसी उपन्यास या कहानी से एडाप्टेड है. 'सिनर्स' पूरी तरह एक ऑरिजिनल फिल्म है.
माइकल बी. जॉर्डन स्टारर फिल्म 'सिनर्स' दुनिया भर के थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटा रही है. दुनिया के हर नामी फिल्म क्रिटिक और तमाम फिल्म रेटिंग वेबसाइट्स पर शानदार रेटिंग्स पाने वाली 'सिनर्स' बॉक्स ऑफिस पर भी एक नया इतिहास लिख रही है.
18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म को डायरेक्टर रायन कूगलर ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'ब्लैक पैंथर' फ्रैंचाइजी और 'क्रीड' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. अब उनकी नई फिल्म 'सिनर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है जिसने दुनिया भर के फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स को सरप्राइज कर दिया है.
'सिनर्स' का बिजनेस इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि ये ना किसी पॉपुलर फिल्म फ्रैंचाइजी का हिस्सा है, ना ही किसी कामयाब फिल्म यूनिवर्स से कनेक्टेड है या किसी उपन्यास या कहानी से एडाप्टेड है. 'सिनर्स' पूरी तरह एक ऑरिजिनल फिल्म है. 'सिनर्स' का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करना दुनिया भर में क्राइसिस के दौर से गुजर रहे थिएटर्स के लिए भी एक अच्छा संकेत है. आइए बताते हैं कैसे...
'सिनर्स' की धुआंधार कमाई माइकल बी. जॉर्डन की फिल्म हॉरर फिल्म की कैटेगरी में आती है और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ये कैटेगरी बहुत बड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं जुटाती है. मगर हॉरर फिल्म होने के बावजूद 'सिनर्स' ने पहले वीकेंड में यूएस बॉक्स ऑफिस पर 48 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था.
दुनिया भर में ये बॉक्स ऑफिस ट्रेंड है कि दूसरे वीकेंड में फिल्मों की कमाई, पहले वीकेंड के मुकाबले गिरती है. दूसरे वीकेंड में 50% कमाई गिर जाना एक कॉमन ट्रेंड है. मगर यहीं पर 'सिनर्स' ने सभी को चौंका दिया है. कॉमस्कोर के अनुसार, 'सिनर्स' ने दूसरे वीकेंड में डोमेस्टिक (यूएस) बॉक्स ऑफिस पर 45 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है. यानी पहले वीकेंड के मुकाबले, दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई मात्र 6% गिरी है. दूसरे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की छोटी गिरावट का ये एक नया रिकॉर्ड है.
यूएस के बॉक्स ऑफिस इतिहास में, दूसरे वीकेंड में सबसे कम गिरावट का रिकॉर्ड 2009 में आई 'अवतार' के नाम है. जेम्स कैमरन की एपिक फिल्म ने पहले वीकेंड में 77 मिलियन डॉलर की तुलना में, दूसरे वीकेंड में 75.6 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था. यानी दूसरे वीकेंड में 'अवतार' का ड्रॉप महज 1.8% था. जबकि 'अवतार', 'सिनर्स' से लगभग डेढ़ दशक पहले आई थी. उस दौर में थिएटर्स का बिजनेस इस तरह के क्राइसिस से नहीं गुजर रहा था, जैसे आज गुजर रहा है.













