
निया शर्मा पर आया इस एक्टर का दिल, शूट के बीच कर दिया प्रपोज
AajTak
हम बात कर रहे हैं निया शर्मा के नए गाने में उनके साथ काम कर रहे एक्टर कमल कुमार के बारे में. कमल कुमार ने गाने के सेट्स पर निया शर्मा को प्रपोज कर सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि निया ने इस बात को अच्छे से हैंडल किया. एक इंटरव्यू में कमल कुमार ने इस बारे में बताया.
निया शर्मा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. निया को उनके फैशनेबल अंदाज और अदाकारी के लिए जाना जाता है. यूं तो निया शर्मा पर कई मेल फैंस मरते हैं लेकिन अब उनके एक को-स्टार्स का दिल भी उनपर आ गया है. इतना ही नहीं, इस को-स्टार ने निया शर्मा को अपने शो के सेट पर पूरे क्रू के सामने प्रपोज भी कर दिया है. कमल कुमार ने किया निया शर्मा को प्रपोजMore Related News













