
ना मास्क, ना हेलमेट, करवा चौथ पर पत्नी शिल्पा शेट्टी की छननी से Raj Kundra ने छिपाया मुंह, यूजर्स बोले- हद हो गई
AajTak
बॉलीवुड वाइफ्स ने अनिल कपूर और सुनीता कपूर के घर पर करवा चौथ की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा भी वहां पहुंचे. राज कुंद्रा छननी से चेहरा छिपा कर अनिल कपूर के घर जाते हुए दिखे. राज का ये अंदाज देखकर यूजर्स से रहा नहीं गया और कमेंट्स की लाइन लग गई.
13 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ की धूम थी. आम महिला हो या सेलिब्रिटी हर किसी ने व्रत रखकर पति के लंबी उम्र की कामना की. सोशल मीडिया पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सबका ध्यान खींच रही हैं. त्योहार के मौके पर राज कुंद्रा का वीडियो भी सामने आया है. मजेदार बात ये है कि इस दफा राज कुंद्रा मास्क या हेलमेट नहीं, बल्कि छननी से अपना मुंह छिपाते दिखे.
राज कुंद्रा का वीडियो वायरल बॉलीवुड वाइफ्स ने अनिल कपूर और सुनीता कपूर के घर पर करवा चौथ की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा भी वहां पहुंचे. राज कुंद्रा को देखते ही उन्हें कैमरे में कैप्चर करने के लिये पैपराजी की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को राज का एक अलग अंदाज देखने को मिला. राज कुंद्रा छननी से चेहरा छिपा कर अनिल कपूर के घर जाते हुए दिखे. करवा चौथ की छलनी पर दिल बना हुआ था, जिसमें SSK (शिल्पा शेट्टी कुंद्रा) लिखा था.
छननी से पहले कई बार उन्हें मास्क और हेलमेट से चेहरा कवर करते हुए देखा है. पर किसी ने नहीं सोचा था कि वो इस बार छननी से चेहरा ढकेंगे. राज कुंद्रा का वीडियो देखने के बाद लोग उन पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई लिख रहा कि चांद छिपा चांदनी में. किसी ने लिखा, ये तो हद है. वहीं किसी ने कहा कि ये मास्क भी सही है. वहीं एक यूजर ने लिखा, फुल ड्रामा. ये पहली बार नहीं जब लोगों ने राज कुंद्रा के लिये ऐसे फनी कमेंट किए हैं. वो जब-जब इस तरह से बाहर आए हैं, लोगों ने मजेदार कमेंट्स से सरप्राइज किया है.
रेड साड़ी में शिल्पा ने ढाया कहर करवा चौथ की रस्म के लिये शिल्पा शेट्टी अनिल कपूर के घर पहुंची थीं. खास मौके पर उन्होंने रेड साड़ी पहनी थी. साथ ही मिनिमल मेकअप किया हुआ था. माथे पर बिंदी और गले में पड़ा मंगलसूत्र उन पर बेहद सूट कर रहा था. शिल्पा के चेहरे पर करवा चौथ सेलिब्रेट करने की खुशी दिख रही थी. इसके अलावा एक्ट्रेस की मुस्कान ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिये थे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा और बाकी बॉलीवुड वाइफ्स कितनी शिद्दत से करवा चौथ की रस्म पूरी करती हुई दिख रही हैं. शिल्पा को देख कर बस मन में यही सवाल आता है कि वो बढ़ती उम्र के साथ इतनी हसीन कैसे होती जा रही हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











