
नाम ज्योतिष: इन अक्षर के नाम वाले लड़के अपनी पत्नी को रखते हैं सिर-आंखों पर
ABP News
इन नाम के लड़के अपनी पत्नी की हर इच्छा को पूरा करते हैं. ये उन्हें बेहद प्यार करते हैं और अधिक से अधिक समय उनके साथ बिताने की कोशिश करते हैं.
Name Astrology: हर लड़की की चाहत होती है कि उसे ऐसा हमसफर मिले जो उसका सम्मान करे और उसे खूब प्यार दे. हर जरूरत में उसके साथ खड़ा रहे. ज्योतिष शास्त्र अनुसार ये गुण कुछ अक्षर के नाम वाले लड़कों में देखने को मिलता है. जिन लड़कों का नाम H या D अक्षर से शुरू होता है वो अच्छे लव पार्टनर साबित होते हैं. ये अपनी पत्नी की हर इच्छा को पूरा करते हैं. ये उन्हें बेहद प्यार करते हैं और अधिक से अधिक समय उनके साथ बिताने की कोशिश करते हैं.
जिन लड़कों के नाम का पहला अक्षर H या D होता है वो अच्छे हमसफर या पति साबित होते हैं. ये अपने व्यवहार से किसी का भी दिल जीत लेते हैं. ये संवेदनशील और इमोशनल होते हैं. जिससे प्यार करते हैं उसका साथ जिंदगी भर निभाते हैं. ये काफी समझदार होते हैं और अपनी साथी की हर बात को समझते हैं. इन्हें दिखावा बिल्कुल भी पसंद नहीं होता. ये घूमने फिरने के काफी शौकीन होते हैं.
