
'धोखेबाज पत्नी को दूसरा मौका नहीं...' पति का पोस्ट VIRAL, लोगों को बताई Story
AajTak
शख्स बताता है कि उसकी उम्र 39 साल है और पत्नी 33 साल की है. वो अपनी पत्नी को 19 साल से जानता है. शादी को 10 साल हुए हैं और एक 7 साल की बेटी है.
रिश्ते में धोखे से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर आए दिन सामने आते हैं. जिसमें लोग अपने अनुभव बताते हैं. एक शख्स ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही अपनी कहानी शेयर की है. उसने लिखा कि वो अपनी पत्नी को माफ नहीं करेगा. उसने कहा कि पत्नी गर्ल्स ट्रिप पर गई और किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध बनाए थे. शख्स के पोस्ट पर 4500 से अधिक लोगों ने रिएक्ट किया है. जबकि करीब 4000 लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वो पोस्ट में लोगों से पूछता है, 'क्या मैं अपनी धोखेबाज पत्नी को एक और मौका न देकर गलती कर रहा हूं?'
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की है. उसने 'Am I wrong' (क्या मैं गलत हूं) नाम के पेज पर इस कहानी को बताया है. इसमें वो बताता है कि उसकी उम्र 39 साल है और पत्नी 33 साल की है. पत्नी को 19 साल से जानता है. शादी को 10 साल हुए हैं और एक 7 साल की बेटी है. शख्स ने लिखा, 'वो हाल में ही गर्ल्ड ट्रिप पर गई थी. मुझे बिल्कुल भी चिंता नहीं थी. मेरे पास कभी उस पर शक करने का कारण नहीं था.'
वो लिखता है, 'वो आधे घंटे की दूसरी पर स्थित बटलिन्स (ब्रिटेन में समुद्र किनारे बसा रिजॉर्ट) गई थी. उसके साथ उसकी बहन और कुछ लड़कियां थीं. उसने मुझे सुबह के वक्त फोन किया और मुझे होटल में चेक इन करने के अलावा और कुछ होने की उम्मीद नहीं थी. वो केवल एक रात के लिए तीन लड़कियों की ट्रिप पर गई थी.' हालांकि तभी एक शख्स ने पत्नी के फोन से कहा कि तुम्हारी पत्नी हो रही थी. इसके बाद वो लिखता है, 'जब मैंने पत्नी को रोते हुए चुप कराया तो उसने मुझसे कहा कि वो एक रात पहले किसी और के साथ सोई है.'
वो कहता है कि पत्नी ने खुद से 10 साल छोटे शख्स के साथ संबंध बनाए. उसे झूठ कहा कि तलाक होने वाला है. पति पोस्ट में आगे लिखता है, 'मैं उसे छोड़ना चाहता हूं. वो ऐसा नहीं करने को बोल रही है. मैरिज काउंसलिंग करने को कह रही है. बोल रही है कि कभी बाहर नहीं जाऊंगी, तभी शराब नहीं पिऊंगी. मैं एक मौका देने वाला इंसान रहा हूं. लेकिन मैं पत्नी से बात नहीं कर रहा. उसकी दोस्त और बहन भी मुझे फोन कर रही हैं. मैं चाहता हूं कि वो सब मुझे अकेला छोड़ दें. जब मां से इस बारे में कहा तो वो बोलीं कि परिवार के बारे में सोचूं क्योंकि ये कोई अफेयर नहीं था.' शख्स के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











