
धूप में टैन हो गई है स्किन? इन आसान डी-टैन मास्क से मिलेगी मदद
AajTak
फेस और बॉडी में टैनिंग होना गर्मियों के मौसम में काफी आम है. इससे बचने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको टैनिंग दूर करने में मदद मिलेगी.
गर्मियों में तेज धूप के कारण टैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है. शरीर के कुछ हिस्सों में टैनिंग की वजह से आने वाला कालापन देखने में काफी बुरा लगता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे जिससे स्किन और बॉडी में होने वाली टैनिंग को कम करने में मदद मिल सकती है. हम आपको कुछ डी-टैन फेस और बॉडी मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं. होममेड डी-टैन मास्क आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.हल्दी, शहद और नींबू का फेस मास्क सामग्री: 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर 1 बड़ा चम्मच शहद नींबू की कुछ बूंदें विधि: एक छोटे कटोरे में, 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर और शहद मिलाएं. इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें. तीनों सामग्रियों को मिलाकर फेस पैक बनाएं. इसे प्रभावित क्षेत्रों पर समान रूप से लगाएं. इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें.संतरे का रस, दही और शहद सामग्री: 1 संतरा 1 बड़ा चम्मच शहद 1 बड़ा चम्मच दही
विधि: एक संतरे को छीलकर और पीसकर संतरे का रस बना लें. इसमें 1 बड़ा चम्मच दही और शहद मिलाएं. सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं ताकि एक समान पेस्ट बन जाए. फेस ब्रश की मदद से इसे लगाएँ. इसे 20 मिनट तक सूखने दें, फिर धो लें.आलू और नींबू का फेस मास्क सामग्री: 1 आलू नींबू की कुछ बूंदें विधि: एक बड़े साइज के आलू को कद्दूकस करके उसका एक्स्ट्रा पानी निकाल दें. नींबू की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह मिलाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और मसाज करें. इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. ठंडे पानी से धोएं और अपना चेहरा पोंछकर सुखा लें.मसूर दाल, बेसन और दही सामग्री: आधा कप मसूर दाल 1 बड़ा चम्मच बेसन 1 बड़ा चम्मच दही विधि: एक ग्राइंडर में आधा कप मसूर दाल और 1 बड़ा चम्मच बेसन डालें. जब तक मिश्रण एक मोटा पाउडर न बन जाए, तब तक अच्छी तरह पीसें. एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच ताज़ा दही मिलाएं. इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं. 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से पोंछ लें.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









