
धुरंधर 2 Vs टॉक्सिक, ईद 2026 की सबसे बड़ी टक्कर! क्यों मैदान छोड़कर भागी धमाल 4?
AajTak
खबर है कि, अजय देवगन की धमाल 4 की रिलीज टाली जा रही है ताकि रणवीर सिंह की धुरंधर 2 और यश की टॉक्सिक से क्लैश न हो. 25वीं ऐनिवर्सरी के बीच फिल्मों की बड़ी टक्कर ने बॉक्स ऑफिस पर हलचल बढ़ा दी है.
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने एक हैरान कर देने वाला फैसला लिया है. उन्होंने अपनी मच-अवेटेड कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म धमाल 4 को पोस्टपोन कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ये कदम इसलिए उठा रहे हैं ताकि फिल्म का टकराव दो बड़ी फिल्मों- रणवीर सिंह की धुरंधर 2 और यश की टॉक्सिक, से न हो. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर धमाल 4 की रिलीज टालने की पुष्टि नहीं की है.
धुरंधर की आंच में जली धमाल 4?
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना स्टारर धुरंधर हाल ही में थियेटर्स में रिलीज हुई है और अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म के कई सीन्स तक वायरल हो रहे हैं. अब इसके सेकेंड पार्ट की रिलीज डेट को 2026 ईद के लिए तय किया गया है. ऐसे में अजय देवगन जो अपनी फिल्म धमाल को तभी रिलीज करने वाले थे, ने अपने कदम पीछे लेने का फैसला किया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट कहती हैं कि, अजय देवगन की धमाल 4 को इसलिए टाला जा रहा है ताकि बॉक्स ऑफिस पर क्लैश न हो. रिपोर्ट्स हैं कि- बीते कुछ हफ्तों में छुट्टियों वाले वीकेंड की रेस और भी टाइट हो गई है. रणवीर सिंह और जियो स्टूडियोज ने अपनी सीक्वल फिल्म धुरंधर 2 को भी उसी स्लॉट पर अनाउंस कर दिया. इसके अलावा, यश की मच-अवेटेड फिल्म टॉक्सिक भी ईद वीकेंड पर रिलीज हो रही है. इतनी बड़ी बॉक्स ऑफिस टक्कर को देखते हुए अजय देवगन ने समझदारी वाला फैसला लेने का मन बनाया.
धमाल 4 की शूटिंग पूरी
सितंबर में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- आज की ताजा खबर, लेकर आया है ये गैंग… जो जल्द ही लूटने आ रहा है आपका दिल और दिमाग! धमाल 4 ईद 2026 पर सिनेमाघरों में. वहीं एक और पोस्ट में बताया था कि इसकी एक फेज की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब मुंबई का काम बाकी है.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











