
धुरंधर के 26/11 अटैक सीन ने मचाया बवाल, भावुक हुए अर्जुन रामपाल, बोले- तैयार नहीं थे...
AajTak
अर्जुन रामपाल ने धुरंधर में 26/11 सीन और फिल्म को मिली सफलता पर लंबा इमोशनल नोट शेयर किया. उन्होंने रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और पूरी टीम की तारीफ की और कहा कि फिल्म का सफर बेहद खास रहा, इसके लिए तो हम भी तैयार नहीं थे.
धुरंघर फिल्म जबसे रिलीज हुई है, धमाल मचाया हुआ है. एक्टर अर्जुन रामपाल ने फिल्म में मेजर इकबाल का किरदार निभाया है. हाल ही में फिल्म में दिखाए गए 26/11 वाले सीन पर उन्होंने बात की. उस सीन में रणवीर सिंह का किरदार हमजा अली मजारी सदमे में दिखता है, जबकि अर्जुन, अक्षय खन्ना और बाकी किरदार मुंबई हमले की घटना पर जश्न मनाते नजर आते हैं.
धुरंधर को मिली सफलता से भावुक अर्जुन
अर्जुन ने फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद एक लंबा इमोशनल नोट लिखा, जहां वो भावुक होते नजर आए और बताया कि वो खुद इस सक्सेस के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि- लेडीज एंड जेंटलमेन, हम इसके लिए तैयार नहीं थे. धुरंधर को आप सबने जो प्यार, सपोर्ट और अपनापन दिया है, उसके लिए दिल से धन्यवाद.
''ये फिल्म मेरे भाई (कश्मीरी में बोइया) आदित्य धर का जुनून और विजन है. जिस दिन तुमने फिल्म की कहानी सुनाई, उसी दिन समझ गया था कि तुम कितनी महत्वपूर्ण कहानी बताना चाहते हो. हर किरदार, उनकी रिसर्च, उनका लुक और उनका अंदाज- सब कुछ कमाल का था.' तुम लगातार सरप्राइज देते रहे. सबसे बड़ी बात, फिल्म के दौरान इतना प्रेशर होने के बावजूद तुमने कभी नेगेटिविटी नहीं आने दी. शुक्रिया बोइया, लव यू. और वो शख्स जिसकी कैमरा नजर में कैद होने के लिए मैं कुछ भी कर गुजरने को तैयार हूं- विकास नॉलखा (सिनेमैटोग्राफर), तुमने तो कमाल कर दिया. तुम क्रिएटिविटी में खतरनाक हो. तुम्हारे साथ और काम करने का इंतजार नहीं कर सकता.''
पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया
अर्जुन ने आगे अपनी पोस्ट में यामी गौतम के भाई ओजस गौतम, जिन्होंने फिल्म के लिए खूब काम किया, के लिए लिखा- भाई, मेजर इकबाल की तैयारी में जितने घंटे तुमने मेरे साथ लगाए, उसके लिए शुक्रिया. तुम्हारा भविष्य सितारों से भी चमकीला है. बाकी पूरी टीम- संगीत, कास्टिंग, मेकअप, प्रोडक्शन, सबका बहुत प्यार और आभार.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











