
देहरादून: UKPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन हुआ उग्र, झड़प-पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
AajTak
कल रात हुई मारपीट के बाद आज अभ्यर्थी हजारों की संख्या में देहरादून की सड़कों पर आ गए हैं और प्रोटेस्ट कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून में पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प आक्रमक होती जा रही है, पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं.
Dehradun Protest: उत्तराखंड में UKPSC और UKSSC परीक्षा आयोगों में सुधार की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब विकराल रूप ले रहा है. अभियर्थियों और बेरोजगारों की संख्या विरोध प्रदर्शन में बढ़ती जा रही है. युवाओं में जबरदस्त उबाल है. उनका कहना है की सरकारी नौकेरियों में पेपर धांधली में जब तक सीबीआई जांच नहीं हो जाती तब तक वो घर लौटने वाले नहीं हैं. अब देहरदून में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं.
कल रात हुई मारपीट के बाद आज अभ्यर्थी हजारों की संख्या में देहरादून की सड़कों पर आ गए हैं और प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इससे शहर में चक्का जाम है. मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून में पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प आक्रमक होती जा रही है, पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं.
क्या है पूरा मामला दरअसल, बीती रात (बुधवार) को UKPSC और UKSSC परीक्षा आयोगों में सुधार की मांग को लेकर यूकेएसएससी के अभ्यर्थी बुधवार को देहरादून के गांधी पार्क में बेरोजगार संघ के साथ आंदोलन कर रहे थे. इस प्रदर्शन के दौरान बेरोज़गार संघ और उम्मीदवारों की पुलिस के साथ तीखी बहस हुई, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को बलपूर्वक वहां से हटाने की कोशिश की. एग्जाम पेपर लीक व्हिसल ब्लोअर और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पनवर पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और बॉबी को हिरासत में भी ले लिया है.
UKPSC और UKSSC आयोगों पर लगे ये आरोप? उत्तराखंड बेरोजगार संघ का आरोप है कि लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में जमकर धांधली हो रही है. धांधली की वजह से सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाएं निरस्त हो रही हैं. पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्ता एई, लोअर पीसीएस, अपर पीसीएस, जेई की परीक्षाएं दे चुके युवा अभी भी बेरोजगार घूम रहे हैं. ऐसे में आयोगों और परीक्षा नियंत्रकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए. उत्तराखंड बेरोजगार संघ आयोग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जज की निगरानी में CBI जांच की मांग कर रहा है.
बता दें कि उत्तराखंड में हो रहे सरकारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में हो रहीं अन्य गड़बड़ियों के विरोध में अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा आयोगों में सुधार किया जाए. इसे लेकर ही बेरोजगार संघ के साथ अन्य प्रतियोगी छात्रों ने गांधी पार्क में प्रदर्शन किया जा रहा है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










