
देसी कंपनी Lava ने Apple को पछाड़ा, इस सेगमेंट में बेचे ज्यादा डिवाइस, कम कीमत का मिला फायदा
AajTak
Lava vs Apple: दुनियाभर के टेक मार्केट में राज करनी वाली ऐपल को देसी कंपनी लावा टक्कर दे रही है. साल 2022 की तीसरी तिमाही में लावा ने टैबलेट शिपमेंट के मामले में ऐपल को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में टॉप पर सैमसंग है और फिर दूसरे नंबर पर लावा मौजूद है. Canalys की लेटेस्ट रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है.
Apple दुनिया की दिग्गज कंपनियों में से एक है. दुनियाभर के दूसरे मार्केट के साथ ऐपल का भारत में भी अच्छा खासा कारोबार है. क्या हो अगर कोई देसी कंपनी ऐपल को अपने मार्केट में पटखनी दे दे. बहुत से लोगों के लिए ऐसी कल्पना करना भी मुश्किल लगता होगा, लेकिन भारत में ऐसा हुआ है.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स तो ऐसा ही बताती हैं. ग्लोबल रिसर्च फर्म Canalys ने भारतीय पीसी मार्केट पर नई रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट्स की मानें तो टैबलेट मार्केट में लावा ने ऐपल को पछाड़ दिया है.
साल 2022 की तीसरी तिमाही में टैबलेट शिपमेंट में सैमसंग टॉप पर है. कंपनी ने 3,57,000 यूनिट्स सप्लाई की है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट शेयर 23.4 परसेंट है. वहीं साल की तीसरी तिमाही में लावा दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
कंपनी का मार्केट शेयर 20.4 परसेंट है, जबकि ऐपल तीसरे स्थान पर है. Apple का टैबलेट मार्केट में शेयर 17.1 परसेंट है. लावा ने तीसरी तिमाही में 3,10,000 यूनिट्स सप्लाई की है, जबकि ऐपल ने 2,61,000 यूनिट्स स्पलाई की है.
चौथे स्थान पर लेनोवो है, जिसका मार्केट शेयर 16.9 परसेंट है. हालांकि, रिपोर्ट में लावा और रियलमी का शिपमेंट डेटा तीसरे क्वार्टर में ही शामिल किया गया है.
Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लोकल वेंडर लावा दूसरे स्थान पर है. कंपनी को कम कीमत वाले एंड्रॉयड स्पेस में अच्छा खासा ट्रैक्शन मिला है. इसमें एजुकेशन डेवलपमेंट भी शामिल हैं. ऐपल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.'

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












