
देखें, कितना आलीशान है अमेरिका का वो होटल जहां रुके हैं PM मोदी, एक रात रुकने का है इतना किराया
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के अमेरिका यात्रा पर हैं. लोगों ने यहां पीएम का बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम वॉशिंगटन डीसी के होटल द विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में ठहरे हैं. ये होटल अमेरिका के सबसे आलीशान होटलों में से एक है. लगभग हर अमेरिकी राष्ट्रपति यहां दूसरे देश से आने वाले नेताओं की यहां मजेबानी करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के अमेरिका यात्रा पर हैं. अमेरिका पहुंचते ही पीएम मोदी का बहुत गर्मजोशी से स्वागत हुआ. पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी के होटल द विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में ठहरे हैं. ये होटल अमेरिका के सबसे आलीशान होटलों में से एक है और व्हाइट हाउस के नजदीक स्थित है. लगभग हर अमेरिकी राष्ट्रपति यहां दूसरे देश से आने वाले नेताओं की मेजबानी करता है. यहां कई बड़े-बड़े सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. आइए देखते हैं कि पीएम मोदी जिस होटर में ठहरे हैं, वो अंदर से कितना शानदार है और इसका इतिहास कितना पुराना है.
होटल के क्लासिक कमरे- इस होटल में कुल 335 कमरे हैं. इन क्लासिक कमरों में मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाता है. इन कमरों को नेवी, आइवरी कलर, ग्रे और गोल्ड कलर का टच दिया गया है. इन कमरों की कीमत 361 से 386.12 डॉलर (26,614 रुपए से शुरू होकर 28,466 रुपए) तक है. जबकि सुइट्स की कीमत 616.42 डॉलर (45,439 रुपए) है. सिटी व्यू के हिसाब से इन कमरों की कीमत बढ़ सकती है.
हर एक कमरे में एक किंग बेड या दो क्वीन बेड, वॉक-इन मार्बल शावर या बाथटब के साथ शावर, पावर आउटलेट और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट के साथ बड़ा वर्क डेस्क और साथ में कॉफी की मशीन लगी हुई है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











