
दूसरी मंजिल से कूदने वाली थी Pregnant Woman, वजह जानकर आपको आ जाएगा गुस्सा
Zee News
ब्राजील में जागरुक पड़ोसियों की वजह से एक प्रेग्नेंट महिला की जान बच गई. महिला पति से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदने की कोशिश कर रही थी. पड़ोसियों ने समय रहते पुलिस को सूचना दी और महिला की जान बचाई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रासीलिया: ब्राजील (Brazil) के एक अपार्टमेंट में रहने वाले उस वक्त सकते में आ गए, जब उन्होंने एक प्रेग्नेंट महिला (Pregnant Woman) को दूसरी मंजिल से कूदने की कोशिश करते देखा. हालांकि, इससे पहले कि महिला कूद पाती किसी ने उसे पीछे खींच लिया. बाद में लोगों को पता चला कि ये मामला घरेलू हिंसा का है और महिला अपने पति से बचने के लिए यह खौफनाक कदम उठाने जा रही थी.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) शहर के एक अपार्टमेंट में रहने वालों को एक महिला के चीखने की आवाज सुनाई दी फिर वो दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदने का प्रयास करती नजर आई. लोग ये देखकर हैरान रह गए. हालांकि, इससे पहले कि कोई कुछ समझ पता महिला के पति ने बाल पकड़कर उसे पीछे खींच लिया. इसके बाद उसने खिड़की बंद कर दी, लेकिन चीखों का सिलसिला जारी रहा.
