दिल्ली से मुंबई आने में ऐसे बदली हुमा कुरैशी की जिंदगी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
AajTak
हुमा कुरैशी ने कहा, "मेरे लिए दिल्ली से मुंबई जाना एक टर्निंग पॉइंट रहा है, जिसके बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. मैं दिल्ली में एक अलग जिंदगी जी रही थी. मेरे और परिवार के लिए, मेरा किसी दूसरे शहर में जाना एक बड़ा बदलाव था."
रानी एक अनपढ़ महिला है जो गांव में रहती है, दुनिया की भीड़ से अनजान, लेकिन फिर भी उसकी किस्मत उसी को बिहार की राजनीती में मुख्य भूमिका निभाने के लिए खड़ा कर देती है, और बाद में वे राज्य की मुख्यमंत्री बन जाती है. जैसे रानी राजनीती की दुनिया को इग्नोर करती थी ठीक उसी तरह हुमा ने भी इस बात का खुलासा किया कि उनकी बढ़ती उम्र में उन्हें भी बॉलीवुड के बारे में कोई ज्ञान नहीं था. इंटरव्यू के दौरान हुमा ने किया खुलासा IANS को दिए इंटरव्यू में हुमा ने कहा, "रानी कभी अपने गांव से बाहर नहीं गई. उनके किरदार को निभाना बहुत बड़ा चैलेंज था. उनका नेचर मेरे से एक दम अलग है जो कि मेरे लिए एक्साइटिंग भी रहा. अगर आप कुछ जानते हैं, आप कभी उसके बारे में नहीं भूलते हैं. रानी की आंखों में मैं कैसी दिखूंगी ये जानकार जो मुझे पता है वो उसको नहीं पता है. मेरे लिए काफी मज़ेदार और चैलेंज से भरा था ये रोल. लुक और आउटफिट से मुझे काफी मदद मिली."
'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











