
दिल्ली: लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास हादसा, पिज्जा शॉप में लगी भयानक आग
AajTak
दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 के पास एक पिज़्ज़ा दुकान में अचानक शाम को आग लग गई. आग लगते ही इलाके में धुआं फैल गया और लोगों में अफरातफरी मच गई. हालांकि, दमकल कर्मचारियों की वजह से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया.
Delhi Laxmi Nagar Metro Station Fire Update: दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास शाम करीब 4:45 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गेट नंबर 2 के बाहर स्थित एक पिज़्ज़ा दुकान में अचानक आग भड़क उठी. दुकान से तेज़ धुआं निकलने लगा और आसपास मौजूद लोग तुरंत बाहर निकल आए.
घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फायर ऑफिसर नितिन ने मौके पर स्थिति की समीक्षा की और टीम को तेजी से राहत कार्य में लगाया.
फायर टेंडर दुकान के बाहर तैनात किए गए और आग को फैलने से रोकने की कोशिश शुरू हुई. टीम ने धुआं कम करने, भीड़ को हटाने और दुकान के अंदर तक पहुंच बनाने पर फोकस किया.
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काफी नियंत्रण पा लिया गया है. राहत और सुरक्षा उपाय जारी हैं. किसी प्रकार के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
शाम करीब 7 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. समाचार एजेंसी एएनआई ने घटनास्थल का वीडियो भी साझा किया है. जिसमें दमकल की गाड़ियां नजर आ रही हैं और साथ ही कई पुलिसवाले खड़े हैं. दमकलकर्मी कड़़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाने में सफल रहे.
राहत की बात है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. क्योंकि यह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है. अगर आग दूसरी दुकानों तक पहुंची तो हादसा बड़ा हो सकता था. हालांकि, दमकलकर्मियों की तत्परता की वजह से बड़े हादसे को टाल दिया गया.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि निजाम के 173 बहुमूल्य गहने 1995 से भारतीय रिजर्व बैंक के वॉल्ट में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने इनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत महत्व को स्वीकार किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन गहनों को हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी. जिसमें हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जनवरी में असामान्य बारिश के बाद फरवरी की शुरुआत भी ठंडी और गीली रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और दृश्य अत्यंत सुंदर हैं. इस बर्फबारी के कारण कई पर्यटक इन जगहों की ओर जा रहे हैं. रास्तों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई है क्योंकि कई मार्ग बंद हो गए हैं. श्रीनगर में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम में बदलाव आया है और तापमान गिरा है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, गुरेज सहित अन्य क्षेत्र भी इस मौसम से प्रभावित हैं.

अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस महीने ‘ट्रंपआरएक्स’ नाम की एक सरकारी वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. सरकार का दावा है कि इससे लोगों का दवा खर्च कम होगा. हालांकि इस योजना को लेकर डेमोक्रेट सांसदों ने गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.








