
दिल्ली चुनाव का 'P' फैक्टर... AAP और BJP में किसको फायदा, किसको चोट!
AajTak
दिल्ली चुनाव में एक-एक वोट की राजनीति अपने हिसाब से सेट करने की कोशिश चल रही है. जहां एक पार्टी प्रदर्शन करती है तो दूसरी भी. एक तरफ से पोस्टर निकलता है तो दूसरी तरफ से भी. एक आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी लगाती है तो दूसरा आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी. इस बीच अब अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर बीजेपी ने पूर्वांचल के वोटर के अपमान का मुद्दा छेड़ दिया है.
पहले मुफ्त के वादे. फिर पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीने का वादा. फिर जाट वोट के लिए आरक्षण का दांव. और अब दिल्ली के चुनाव में यूपी-बिहार से जुड़े पूर्वांचल के वोट बैंक को लेकर खींचतान हो रही है. अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर बीजेपी ने पूर्वांचल वोटर्स के अपमान का मुद्दा उठाया.
प्रदर्शन, प्रेस कॉन्फ्रेंस और पोस्टर... दिल्ली के चुनाव में इन्हीं तीनों के सहारे एक-एक वोट की राजनीति अपने हिसाब से सेट करने की कोशिश चल रही है. जहां एक पार्टी प्रदर्शन करती है तो दूसरी भी. एक तरफ से पोस्टर निकलता है तो दूसरी तरफ से भी. एक आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी लगाती है तो दूसरा आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी. इस बीच अब अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर बीजेपी ने पूर्वांचल के वोटर के अपमान का मुद्दा छेड़ दिया है.
अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग के पास फर्जी वोटर जोड़ने की शिकायत करके गुरुवार को लौटे तो मीडिया के सामने बीजेपी ने इसी मुद्दे पर उन्हें घेरना शुरू कर दिया. पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लिखते हैं कि केजरीवाल ने यूपी-बिहार के हमारे लोगों को फर्जी वोटर कहकर उनका अपमान किया है. दिल्ली की जनता जवाब देगी. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भी फिर से वही आरोप दोहराना शुरू कर दिया कि बीजेपी तो पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्या, बांग्लादेशी बताकर वोट कटवाती है.
बयानों से प्रदर्शन तक पहुंची पूर्वांचल वोटर्स की लड़ाई
शक्रवार को दिल्ली में पूर्वांचल के वोटर की लड़ाई बयानों से आगे प्रदर्शन तक पहुंच जाती गई. जहां बीजेपी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध मार्च निकाला और पोस्टर पर लिखा कि केजरीवाल पूर्वांचल विरोधी हैं और माफी मांगने की मांग हुई. पूर्वांचल सम्मान के नाम पर निकले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए केजरीवाल के घर के बाहर बैरिकेडिंग की गई, जिन्हें तोड़कर बीजेपी कार्यकर्ता आगे बढ़ गए. इसके बाद पुलिस ने पानी की बौछार की.
सम्मान-अपमान की ये सियासत दिल्ली में फैले 25 प्रतिशत से ज्यादा पूर्वांचली वोटर की है, जो 30 सीटों पर फैले हुए हैं. 20 सीटों पर बड़ा असर रखते हैं और 16 सीटों पर तो नतीजे ही तय करते हैं. इन्हीं सीटों पर दबदबा रखने वाले पूर्वांचली वोटर्स को साधने के लिए एक दूसरे पर अपमान का आरोप लगाते-लगाते शब्दों की मर्यादा दोनों तरफ से तोड़ी जा रही है.

ENBA Awards 2025 में इंडिया टुडे और आजतक ग्रुप ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया. इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म, चुनाव, युद्ध, सामाजिक मुद्दे, मनोरंजन और प्राइम टाइम शो में कई गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज अवार्ड मिले हैं. लोकसभा चुनाव 2024, ऑपरेशन सिंदूर, उत्तरकाशी क्लाउडबर्स्ट और Dastak NEET जैसी रिपोर्ट्स को खास पहचान मिली.

यूपी के नवनिर्वाचित बीजेपी अध्यक्ष की अगुवाई में ही 2027 का विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी संगठन की कमान संभालने के साथ ही केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को सियासी और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना होगा. चौधरी सात बार के सांसद हैं और ओबीसी में यादव के बाद दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले कुर्मी समुदाय से आते हैं.

ENBA 2025 अवॉर्ड्स में आजतक ने एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता साबित की है. इस साल आजतक के विभिन्न कार्यक्रमों ने अलग-अलग कैटेगरी में कई अवार्ड जीते हैं. हिंदी बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम में आजतक के शो हेलिकॉप्टर शॉट को गोल्ड अवार्ड मिला, जिसके लिए अंजना ओम कश्यप को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही महाकुंभ स्पेशल ‘अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय’ को सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ, जिसमें एंकर श्वेता सिंह को सम्मानित किया गया. देखें वीडियो

फुटबॉलर लियोनेल मेसी के तीन दिन के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई, लेकिन यह दौरा हंगामे में तब्दील हो गया. कोलकाता में खराब प्रबंधन के कारण फैंस ने हंगामा किया, जिसने पश्चिम बंगाल की सियासत में मुद्दा खड़ा कर दिया. ममता बनर्जी ने माफी मांगी और जाँच समिति गठित की गई. बीजेपी ने इस मामले में टीएमसी को घेरा. देखें विशेष.









