
दिल्ली के मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर सालमन त्यागी ने किया सुसाइड, हत्या समेत दर्ज थे दर्जनों मामले
AajTak
दिल्ली के मंडोली जेल में बंद एक गैंगस्टर ने सुसाइड कर लिया. गैंगस्टर की पहचान सालमन त्यागी के रूप में हुई है. उसे जेल के 15 नंबर वार्ड में रखा गया था.
दिल्ली के मंडोली जेल में बंद एक गैंगस्टर ने सुसाइड कर लिया. गैंगस्टर की पहचान सालमन त्यागी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सालमन पर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों मामले दर्ज थे. उसे जेल के 15 नंबर वार्ड में रखा गया था. पिछले कई वर्षों से वह जेल में बंद था.
जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर का शव एक चादर से लटका मिला. जेल कर्मियों की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उसे उतारा और फिर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल जेल प्रशासन की तरफ से गैंगस्टर के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग... हैरान कर देगी कानपुर की किन्नर काजल के कत्ल की कहानी, कातिल ने किया सुसाइड
पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर सालमन त्यागी ने सुसाइड कर लिया. उसे जेल के वार्ड नंबर 15 में रखा गया था. शुक्रवार देर रात करीब 11:30 पर वह एक चादर से लटका मिला. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सालमन त्यागी पर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, जैसे दर्जनों मामले दर्ज थे.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









