
दिल्ली के जहांगीरपुरी में लड़की की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग का मामला, आरोपी फरार
AajTak
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां 15 साल की एक किशोरी सुम्बुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाला युवक कोई और नहीं, बल्कि मृतका का प्रेमी था.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां 15 साल की एक किशोरी सुम्बुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाला युवक कोई और नहीं, बल्कि मृतका का प्रेमी था.
क्या है पूरा मामला? घटना सोमवार रात करीब 8:10 बजे की है. मृतका सुम्बुल, (पिता का नाम फहीम, निवासी डी-786 जहांगीरपुरी) अपनी सहेली प्राची (पुत्री विजय, निवासी डी-669 जहांगीरपुरी) के साथ डी-ब्लॉक मार्केट में स्नैक्स खाने आई थी. जब वह डॉ. केके महाजन के क्लीनिक के सामने खड़ी थी, तभी वहां आर्यन (पुत्र दिनेश, उम्र 20 वर्ष, निवासी डी-918 जहांगीरपुरी), जो उसका कथित प्रेमी था, अपने एक दोस्त के साथ पहुंचा.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आर्यन ने बिना किसी बहस के अचानक सुम्बुल पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गया. गोलियां लगने से सुम्बुल लहूलुहान होकर गिर पड़ी. स्थानीय लोग तुरंत उसे बीजेआरएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की कार्रवाई बीजेआरएम अस्पताल के अनुसार, सुम्बुल को मल्टीपल गनशॉट इंजरी के साथ लाया गया था और वह "ब्रॉट डेड" (मृत अवस्था में) थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया है.
जहांगीरपुरी थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है.
आरोपी की तलाश तेज पुलिस के अनुसार, आरोपी आर्यन की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शुरुआती जांच में प्रेम संबंधों के चलते विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









