
दावा: Taliban ने कुर्सी के लिए अपने Supreme Leader को ही मार डाला, डिप्टी पीएम का किया ये हाल
Zee News
तालिबानी एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं. एक ब्रिटिश मैगजीन का दावा है कि सत्ता के संघर्ष में तालिबान के प्रमुख नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा की मौत हो चुकी है जबकि नई सरकार के उप प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर को बंधक बनाकर रखा गया है. हक्कानी गुट हर मामले में बरादर पर भारी पड़ रहा है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद सत्ता को लेकर आपस में लड़ रहे तालिबान (Taliban) को बड़ा नुकसान हुआ है. एक ब्रिटिश मैगजीन (British Magazine) ने दावा किया है कि इस खूनी संघर्ष में तालिबान के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा (Haibatullah Akhundzada) की मौत हो गई है और उप प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) को बंधक बनाकर रखा गया है. मैगजीन का कहना है कि हक्कानी धड़े के साथ चल रहे झगड़े में सबसे ज्यादा नुकसान बरादर को पहुंचा है. हालांकि, तालिबान ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ब्रिटेन की मैगजीन ‘The Spectator’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इसी महीने सत्ता के बंटवारे को लेकर तालिबान के दोनों धड़ों की बैठक हुई थी. इस दौरान खफा हक्कानी नेता खलील-उल रहमान हक्कानी ने बरादर पर मुक्के बरसाए थे. दरअसल, बरादर लगातार तालिबान सरकार की कैबिनेट में गैर-तालिबानियों और अल्पलसंख्यकों को भी जगह देने का दबाव बना रहा था, ताकि दुनिया के अन्य देश तालिबान सरकार को मान्यता दें. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई थी.
