
तेलंगाना में बीजेपी के माइनॉरिटी नेता ने मस्जिद में दान किया कूलर, जनता ने उठाकर फेंका बाहर
ABP News
तेंलगाना में बीजेपी के माइनॉरिटी नेता मोहम्मद अनवर का दाव उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है. उन्होंने गर्मी से निजात दिलाने के लिए मस्जिद में कूलर दान किए थे. जिससे नाराज लोगों ने कूलर को बाहर फेंक दिया है.
तेलंगाना के एक मुस्लिम बीजेपी नेता को अपने ही मुस्लिम लोगों से विरोध का सामना करना पड़ा. माइनॉरिटी नेता ने मस्जिद के लिए कूलर दान में दिया था, मगर गुस्साए लोगों ने सारे कूलर उठाकर बाहर फेंक दिया. बीजेपी नेताओं का मुस्लिम लोगों के प्रति बर्ताव से तेलंगाना के मुस्लिम बीजेपी से नाराज दिख रहे हैं. ऐसे में बीजेपी मुस्लिम नेताओं के जरिए मुस्लिम लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है.
गर्मी से राहत के लिए मस्जिद में दान किए कूलर
More Related News
