
'तेरे बाप को...', अभिषेक पर फूटा अमाल का गुस्सा, पार की हदें, बोले- खानदान खत्म कर दूं?
AajTak
बिग बॉस हाउस में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अशनूर की वजह से अमाल और अभिषेक में जबरजस्त लड़ाई हो गई. लड़ाई के दौरान अमाल ने हदें पार कर दीं और अभिषेक के लिए कई गलत चीजें बोल पड़े. अब इसका क्या
बिग बॉस में बीते कुछ दिनों से हंगामा मचा हुआ है. अब अशनूर की वजह से अमाल मलिक और अभिषेक बजाज आपस में बुरी तरह भिड़ गए हैं. लड़ाई के दौरान दोनों के बीच जबरदस्त धक्का-मुक्की हो गई. लड़ाई के बाद अमाल ने अभिषेक के लिए कई भद्दे कमेंट्स पास किए, जिसपर फैंस भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
क्यों भिड़े अमाल-अभिषेक?
दरअसल, कैप्टेंसी टास्क के दौरान जब अशनूर केयरटेकर बनीं, तो उन्होंने अमाल और फरहाना को टारगेट किया. अमाल ने गुस्से में अशनूर को कहा भौंकती है. दोस्त अशनूर के लिए अमाल का ये कमेंट अभिषेक को पसंद नहीं आता. अभिषेक गुस्से में अपना कंट्रोल खो देते हैं और वो अमाल से भिड़ जाते हैं.
मगर अमाल ये मानते ही नहीं हैं कि उन्होंने अशनूर के लिए कुछ गलत बोला है. अमाल मेकर्स को भी चैलेंज कर देते हैं और कहते हैं कि वो किसी से डरते नहीं हैं. वीकेंड का वार में जिसे लाना है उसे ले आएं.
अमाल के दोस्त तान्या, नीलम और शहबाज उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं. मगर अमाल का गुस्सा शांत नहीं होता. अमाल गुस्से से आगबबूला होकर कहते हैं- आओ...मैं सलमान सर को भी बोलूंगा, मैं सर को भी दिखाऊंगा कि उन्होंने कुछ बोला तो मैंने इज्जत पर बात ली कि नहीं ली. पर वो बातें अगर यहां पर रिपीट करेगा तो...बजता रहता है बजाज, औकात है इसकी.
अमाल ने अभिषेक को दी धमकी?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












