
तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में जीता मेडल, एक्टर आदिल हुसैन को मिलने लगी बधाई, किया रिएक्ट
AajTak
हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. कैजुअल लुक में यूसुफ ने प्रतियोगिता में भाग लिया था और बड़ी जीत हासिल की. इसके लिए इंटरनेट पर बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन को बधाई मिलने लगी. अब एक्टर ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.
हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. कैजुअल लुक में यूसुफ ने प्रतियोगिता में भाग लिया था और बड़ी जीत हासिल की. उनके आम आदमी अवतार और निशानेबाजी के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हुए. सिल्वर मेडल जीतने के बाद यूसुफ इंटरनेट पर वायरल हो गए थे. हालांकि इस बीच बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन को यूसुफ डिकेक की जगह बधाई मिलने लगी.
आदिल को लेकर किया गया ट्वीट
ऐसे में एक X यूजर ने आदिल हुसैन और यूसुफ डिकेक के लुक्स में समानता को देखते हुए एक पोस्ट किया. इसमें लिखा, 'आदिल हुसैन ओलंपिक 2024 में तुर्की के लिए सिल्वर जीतने के लिए बधाई. रिस्पेक्ट.' इस मजाक को आदिल तुरंत समझ गए और उन्होंने इसे शेयर करते हुए जवाब दिया, 'काश ये सच होता... शायद अभी प्रैक्टिस करने के लिए देर नहीं हुई है. मेरे पास एटीट्यूड तो है ही, स्किल सेट पर भी अब काम कर लेता हूं.' यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में एक्टर से मजे लिये हैं.
एक्टर बोले- फनी लगा
इस बारे में आदिल हुसैन ने अपने एक इंटरव्यू में भी बात की है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता वो ट्वीट गलतफहमी की वजह से किया गया था. ये उन्होंने सोच-समझकर किया था. ये मजे में की गई बात थी. तो मैंने जब वो देखा तो मैं शॉक नहीं था. बल्कि मुझे तो ये बहुत फनी लगा.'
इंटरव्यू के दौरान आदिल से पूछा गया कि क्या उन्हें खुद में और यूसुफ डिकेक के लुक में कोई समानता दिखती है. इसपर उन्होंने कहा, 'बिल्कुल भी नहीं. मुझे नहीं लगता कि हमारे बालों और चश्मे के फ्रेम के अलावा कुछ भी एक जैसा है. वो ट्वीट मस्ती में किया गया था, तो मैंने उसे उसी तरह से लिया. वो बहुत फनी था.'

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.












