
'तुम्हारी औकात नहीं...', प्रोड्यूसर के फटकारने पर रो पड़े थे अक्षय कुमार, लगातार दी थी फ्लॉप फिल्में
AajTak
अक्षय कुमार की आइकॉनिक फिल्म हेरा फेरी को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इसके सीन्स और डायलॉग्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लेकिन फिल्म मेकर के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग भी बीच में रोक दी गई थी. फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने बताया कि कैसे उन्होंने उस दौर में अक्षय के साथ काम करने का तय किया.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई बार उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हर बार एक्टर मजबूती से उस बुरे दौर से निकलकर आए हैं. इस दौरान कई बार अक्षय पर से इंडस्ट्री का भरोसा तक उठ गया था. बॉक्स ऑफिस का हाल देखकर उनकी कई फिल्मों की शूटिंग बीच में रोक दी गई थी. फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने बताया कि एक बार तो अक्षय कुमार रो भी पड़े थे.
अक्षय कुमार की आइकॉनिक फिल्म हेरा फेरी को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इसके सीन्स और डायलॉग्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लेकिन फिल्म मेकर के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग भी बीच में रोक दी गई थी. सुनील दर्शन ने फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने उस दौर में अक्षय के साथ काम करने का तय किया.
अक्षय पर लगा फ्लॉप का ठप्पा
सुनील ने कहा- एक दिक्कत थी. उस समय उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं और उनकी कई मशहूर फिल्में बीच में ही रुक गई थीं. जैसे हेरा फेरी, फिल्म 90 प्रतिशत शूट हो चुकी थी और फिर उसे रोक दिया गया. धड़कन, चार रील बनीं लेकिन उसे भी रोक दिया गया. लेकिन मुझे लगा अक्षय में कुछ तो स्पेशल है. मैंने अक्षय को साइन किया और कहा कि काम सिर्फ मेरे हिसाब से होगा. मैंने करिश्मा से कहा कि दो दिक्कतें होंगी. एक तो मैं तुम्हें उतना पैसा नहीं दे पाऊंगा जितना तुम दूसरों से लेती हो. और दूसरी बात ये कि अक्षय हीरो है. उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, तुम्हारी कंपनी हमारी कंपनी है. उनकी मां बबीता ने भी कहा कि हम तुम्हारे साथ काम करना पसंद करेंगे.
रो पड़े थे अक्षय कुमार
सुनील के मुताबिक अक्षय की कंडीशन उस वक्त इतनी बुरी थी कि कोई डिस्ट्रीब्यूटर उनकी फिल्म को हाथ नहीं लगाना चाहता था. लेकिन बावजूद इसके कि इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं कर रहा था, सुनील अक्षय को लेकर बेहद कॉन्फिडेंट थे. वो अपना आखिरी पैसा तक लगाने को तैयार थे. उस वक्त अक्षय ने एक और फ्लॉप दे डाली, तो एक प्रोड्यूसर ने एक्टर से बहुत बुरे तरीके से बात की थी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










