
तालिबान ने किया पंजशीर में जीत का दावा, अमरुल्लाह सालेह ने लताड़ा
Zee News
खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति कहने वाले अमरुल्लाह सालेह ने कहा कि वे तालिबान के आगे कभी नहीं झुकेंगे और पंजशीर में तालिबान को सफल नहीं होने देंगे.
नई दिल्ली: तालिबान ने पंजशीर में अपनी जीत का दावा किया है. लेकिन अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान के दावे को खारिज कर दिया. अफगानिस्तान छोड़ने की खबरों के बीच सालेह ने कहा कि वे अभी पंजशीर में ही हैं और तालिबान के आगे नहीं झुकेंगे. तालिबान के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे- सालेहMore Related News
