
तालिबान का ऐसा खौफ, चार्टर विमान से कुत्ते-बिल्लियों को भी किया जाएगा एयरलिफ्ट!
AajTak
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में एक पशु आश्रय स्थल के मालिक फरथिंग (ब्रिटिश) को काबुल से एक चार्टर विमान पर लगभग 200 बिल्लियों और कुत्तों को निकालने की अनुमति दी जाएगी.
अफगानिस्तान की सत्ता पर आतंकी संगठन तालिबान के कब्जा करने के बाद से ही वहां हाहाकार जैसी स्थिति है. अफगानिस्तान के हजारों लोग काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं और इस दौरान भी तालिबान का जुल्म जारी है. ऐसे में तालिबान की दहशत की वजह से ना सिर्फ इंसानों को बल्कि अफगानिस्तान से 200 कुत्ते-बिल्लियों को भी एयरलिफ्ट किया जाएगा. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) इसको लेकर ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में एक पशु आश्रय स्थल के मालिक फरथिंग (ब्रिटिश) को काबुल से एक चार्टर विमान से लगभग 200 बिल्लियों और कुत्तों को निकालने की अनुमति दी जाएगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) हालांकि जानवरों को निकालने के लिए हाई-प्रोफाइल अभियान ने वहां विवाद को जन्म दे दिया है क्योंकि 31 अगस्त तक संयुक्त राज्य अमेरिका के सैनिकों की वापसी से पहले हजारों लोग तालिबान की डर से अफगानिस्तान छोड़ देना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











