
तलाक की खबरों के बीच किम कार्दशियां का फोटोशूट वायरल, PHOTOS
AajTak
जानी-मानी अमेरिकन टीवी स्टार किम कार्दशियां और रैपर कान्ये वेस्ट ने अपनी सात साल की शादी को खत्म कर लिया है. हॉलीवुड के इस पावर कपल के तलाक के फैसले ने कई फैंस का दिल तोड़ दिया है. हालांकि अब दोनों ही कपल अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन करते नजर आ रहे हैं. शादी के बाद किम ने हाल ही में अपना हॉट फोटोशूट करवाया है.
कीपिंग अप विथ ग कार्दशियां की स्टार किम कार्दशियां ने हाल ही में अपना नया फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वे हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं. डिवॉर्स के अनाउंसमेंट के बाद से किम ने खुद को बिजी कर लिया है. आए दिन वे सोशल मीडिया पर अपने इवेंट्स की जानकारी देती रहती हैं. किम का यह लेटेस्ट फोटोशूट इस बात की गवाही है कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को पीछे छोड़ प्रफेशनल फ्रंट पर फोकस कर रही हैं. लेटेस्ट तस्वीर शेयर करते के साथ कैप्शन में लिखती हैं, 'लकी'.. 40 साल की किम ने ब्लैक कॉर्सेट और ग्रीन फ्लेम्स पैंट पहनी है.
उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











