
ड्रोन से होगा आना जाना, AI से होंगे काम... जापान में बन रही 'फ्यूचर सिटी', हैरान कर देगी यहां की टेक्नोलॉजी
AajTak
जापान में 'फ्यूचर सिटी' का निर्माण हो रहा है, जो आजकल की आधुनिक शहरों से कहीं ज्यादा अत्याधुनिक और एडवांस टेक्नोलॉजियों से लैस होगा. जानते हैं इस शहर की क्या-क्या होंगी खूबियां?
दुनिया का पहला 'भविष्य का शहर', जिसे कार निर्माता टोयोटा ने विकसित किया है, अब अपने पहले निवासियों का स्वागत करने के लिए तैयार है. जापान में माउंट फ़ूजी की तलहटी पर स्थित इस शहर को 'वोवेन सिटी' नाम दिया गया है.
यह शहर हाइड्रोजन ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित 11 'स्मार्ट होम्स' से शुरू होकर आगे और भी विकसित होगा. इसे विकसित करने का उद्देश्य भविष्य की तकनीकों को आजमाने और उन्हें निखारने के लिए एक 'लैब' के रूप में तैयार करना है.
ये होंगे यहां के पहले निवासी टोयोटा के सीईओ आकियो टोयोडा ने बताया कि इस शहर की योजना लगभग 10 बिलियन डॉलर की लागत से बनाई गई है. इस साल के अंत तक, पहले 100 निवासियों को यहां बसाया जाएगा. ये सभी टोयोटा के कर्मचारी होंगे और उन्हें यहां मुफ्त में रहने की सुविधा मिलेगी. लेकिन शर्त यह है कि वे कंपनी के लिए नई तकनीकों के विकास पर काम करेंगे.
इसके बाद, अगले चरण में 2,200 और लोगों को यहां लाया जाएगा. इनमें इनोवेटर्स, उनके परिवार, माता-पिता और पालतू जानवर शामिल होंगे, जिन्हें यहां बसाया जाएगा.
शहर में कौन-कौन सी तकनीकें विकसित होंगी? शहर को विकसित करने की घोषणा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में की गई, जहां कुछ योजनाओं का खुलासा किया गया था. इसके तहत रात में घर तक सुरक्षित पहुंचाने वाले ड्रोन, बुजुर्गों की सहायता के लिए इंटरएक्टिव पेट रोबोट, रोजमर्रा के कार्यों में मदद करने वाले रोबोट, ऑटो ड्राइविंग की नई तकनीकें, फ्लाइंग सेल्फ-ड्राइविंग रोबोट टैक्सी और ऑटोनोमस रेसिंग कार, जो खुद से ड्रिफ्ट कर सकती है, जैसी तकनीकें भी विकसित की जाएंगी.
'वोवेन सिटी' होगा एक लिविंग लैब टोयोटा के अनुसार, यह शहर केवल रहने, काम करने और मनोरंजन का स्थान नहीं है. यह एक 'लिविंग लैब' है, जहां निवासी स्वेच्छा से नई तकनीकों का परीक्षण करेंगे. यहां पर शोधकर्ता और आविष्कारक सुरक्षित वातावरण में अपने विचारों को परखने और उन्हें व्यावहारिक रूप देने का मौका पाएंगे.

Ai+ Nova Flip launch Date: भारतीय बाजार में एक सस्ते Flip फोन की एंट्री होने वाली है. इस फोन को देसी ब्रांड Ai+ लेकर आ रहा है. इस ब्रांड ने 2025 में अपना सफर दो बजट फोन्स के लॉन्च के साथ शुरू किया है. कंपनी ने बताया है कि ये फोन 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगा. इसमें ब्लोटवेयर फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.












