
डैशकैम... स्पोर्टी लुक और बहुत कुछ! 21 यूनिक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Creta और Alcazar
AajTak
Hyundai Creta के नए एडवेंचर एडिशन को केवल पेट्रोल इंजन और दो ट्रिम में पेश किया गया है, जबकि Alcazar के एडवेंचर एडिशन को पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है.
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी गाड़ियों Creta और Alcazar के नए एड्वेंचर एडिशन (Adventure Edition) को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों एसयूवी की शुरुआती कीमत क्रमश: 15.17 लाख रुपये और 19.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के इस स्पेशल एडिशन में कुछ नए फीचर्स और रंगों को शामिल किया है, जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग करते हैं. जहां Alcazar का ये पहला स्पेशल एडिशन है, वहीं Creta के नाइट एडिशन के बाद ये दूसरा स्पेशल एडिशन वेरिएंट है.
Adventure Edition में क्या है ख़ास:
जैसा कि, नाम से ही जाहिर है इस एडिशन को कंपनी ने ज्यादा स्पोर्टी और ऑफरोडिंग स्किल से लैस करने की कोशिश की है. इस एडिशन के एक्स्टीरियर की बात करें तो इसमें कंपनी ने डैशकैम को शामिल किया है, जो कि सेग्मेंट में पहली बार दिया जा रहा है. बता दें कि, इसी फीचर को कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Exter में भी दिया था. इसके अलावा ब्लैक-आउट ग्रिल और हुंडई का ब्लैक लोगो दिया गया है. दोनों एसयूवी के आगे और पीछे की तरफ ब्लैक स्किड प्लेट्स दिए गए हैं. इसमें कंपनी ने 17 इंच का अलॉय व्हील, फॉग लैंप, टेलगेट गार्निश (केवल अल्क़जार में) दिया है. एक्स्टीरियर में 'Adventure' की बैजिंग दी गई है.
Hyundai Creta का एडवेंचर एडिशन.नया रेंजर खाकी कलर ऑप्शन:
जैसा कि हमने पिछली रिपोर्ट में बताया था, एडवेंचर एडिशन में रेंजर खाकी कलर ऑप्शन दिया गया है, जिस कलर को पहली कार Exter में दिया गया था. इसके अलावा ग्राहकों को एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे कलर का भी विकल्प मिलेगा. जहां क्रेटा को दो डुअल-टोन रंग (एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी) मिलते हैं, वहीं अलकज़ार को तीन (एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी और टाइटन ग्रे) मिलते हैं.
कंपनी ने इस एडिशन को और भी स्पेशल बनाने के लिए इसके केबिन को सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ ऑल ब्लैक थीम से सजाया है. एसयूवी के सीट्स, AC वेंट्स और अन्य कई कंपोनेंट्स पर सेज ग्रीन (Sage Green) के एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा दोनों एसयूवी में स्पेशल मैट और सिल्वर फुट पैडल्स भी दिए गए हैं.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










