
डैशकैम... स्पोर्टी लुक और बहुत कुछ! 21 यूनिक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Creta और Alcazar
AajTak
Hyundai Creta के नए एडवेंचर एडिशन को केवल पेट्रोल इंजन और दो ट्रिम में पेश किया गया है, जबकि Alcazar के एडवेंचर एडिशन को पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है.
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी गाड़ियों Creta और Alcazar के नए एड्वेंचर एडिशन (Adventure Edition) को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों एसयूवी की शुरुआती कीमत क्रमश: 15.17 लाख रुपये और 19.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के इस स्पेशल एडिशन में कुछ नए फीचर्स और रंगों को शामिल किया है, जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग करते हैं. जहां Alcazar का ये पहला स्पेशल एडिशन है, वहीं Creta के नाइट एडिशन के बाद ये दूसरा स्पेशल एडिशन वेरिएंट है.
Adventure Edition में क्या है ख़ास:
जैसा कि, नाम से ही जाहिर है इस एडिशन को कंपनी ने ज्यादा स्पोर्टी और ऑफरोडिंग स्किल से लैस करने की कोशिश की है. इस एडिशन के एक्स्टीरियर की बात करें तो इसमें कंपनी ने डैशकैम को शामिल किया है, जो कि सेग्मेंट में पहली बार दिया जा रहा है. बता दें कि, इसी फीचर को कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Exter में भी दिया था. इसके अलावा ब्लैक-आउट ग्रिल और हुंडई का ब्लैक लोगो दिया गया है. दोनों एसयूवी के आगे और पीछे की तरफ ब्लैक स्किड प्लेट्स दिए गए हैं. इसमें कंपनी ने 17 इंच का अलॉय व्हील, फॉग लैंप, टेलगेट गार्निश (केवल अल्क़जार में) दिया है. एक्स्टीरियर में 'Adventure' की बैजिंग दी गई है.
Hyundai Creta का एडवेंचर एडिशन.नया रेंजर खाकी कलर ऑप्शन:
जैसा कि हमने पिछली रिपोर्ट में बताया था, एडवेंचर एडिशन में रेंजर खाकी कलर ऑप्शन दिया गया है, जिस कलर को पहली कार Exter में दिया गया था. इसके अलावा ग्राहकों को एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे कलर का भी विकल्प मिलेगा. जहां क्रेटा को दो डुअल-टोन रंग (एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी) मिलते हैं, वहीं अलकज़ार को तीन (एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी और टाइटन ग्रे) मिलते हैं.
कंपनी ने इस एडिशन को और भी स्पेशल बनाने के लिए इसके केबिन को सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ ऑल ब्लैक थीम से सजाया है. एसयूवी के सीट्स, AC वेंट्स और अन्य कई कंपोनेंट्स पर सेज ग्रीन (Sage Green) के एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा दोनों एसयूवी में स्पेशल मैट और सिल्वर फुट पैडल्स भी दिए गए हैं.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










