
ठीक-ठीक लगा लो... कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी! धनतेरस पर सस्ता सोना खरीदने का ये है फंडा!
AajTak
Dhanteras Special: डिजिटल के इस दौर में अब बड़े पैमाने पर लोग ऑनलाइन ज्वेलरी (Online Jewellery) भी खरीदते हैं, जिसमें ठगी के कम मामले सामने आते हैं. लेकिन अगर ज्वेलरी शॉप में जाकर खरीदते हैं तो जरूर सतर्क रहें.
धनतेरस (Dhanteras 2023) आज है. देश के लोग सालभर से इस मौके का इंतजार करते हैं. क्योंकि इस दिन अधिकतर लोग सोना खरीदते हैं. खासकर महिलाएं ज्वेलरी (Jewellery) खरीदती हैं. इसलिए अगर आप भी आज सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें, वर्ना ज्वेलर गुमराह कर देगा.
दरअसल दिवाली और धनतेरस पर, खासकर महिलाएं ज्वेलरी जरूर खरीदती हैं, वो इसे निवेश और लक्ष्मी के आगमन से जोड़कर देखती हैं. लेकिन सही कीमत पर सही चीजें खरीदने के लिए सही जानकारी होनी चाहिए. इसलिए शुद्ध सोना (Pure Jewellery) खरीदने के लिए कुछ खास टिप्स हैं, जिसे हर किसी को फॉलो करना चाहिए.
बता दें, डिजिटल के इस दौर में अब बड़े पैमाने पर लोग ऑनलाइन ज्वेलरी (Online Jewellery) भी खरीदते हैं, जिसमें ठगी के कम मामले सामने आते हैं. लेकिन अगर ज्वेलरी शॉप में जाकर खरीदते हैं तो जरूर सतर्क रहें.
ज्वेलर्स नहीं कर पाएंगे गुमराह दरअसल, जब आप ज्वेलर से ज्वेलरी खरीदें तो देखें कि बिल (Bill) में क्या-क्या चार्ज जोड़ा गया है. अक्सर ज्वेलर ग्राहकों को गुमराह करने के लिए बिल में कई तरह के चार्ज जोड़ देते हैं और ग्राहक जानकारी के अभाव में कुछ नहीं कह पाते.
केंद्र सरकार के मुताबिक ज्वैलरी खरीदते समय ग्राहकों को केवल तीन चीजों का भुगतान करना होता है. पहला- ज्वैलरी की कीमत (वजन के हिसाब से), दूसरा- मेकिंग चार्ज (Making Charge) और तीसरा- जीएसटी (3 फीसदी) देना होता है. ज्वेलरी का भुगतान आप ऑनलाइन करें या ऑफलाइन, इस पर आपको केवल 3 फीसदी ही GST का भुगतान करना होता है.
इसके अलावा ज्वेलर किसी भी तरह का चार्ज करता है तो फिर आप सवाल खड़े कर सकते हैं. क्योंकि कुछ ज्वेलर पॉलिस वेट या फिर लेबर चार्ज के नाम पर कुछ रुपये अलग से जोड़ देता है, जो नियम के खिलाफ है. आप बिल्कुल इसका भुगतान ना करें और ज्वेलर्स के खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.











