
ट्रैफिक के बीच गाड़ी से निकला शेर, घंटों तक दहशत में रहे लोग, मची अफरा तफरी
AajTak
हाल में पाकिस्तान के कराची में जो मामला सामने आया उसने सबके होश उड़ा दिए. दरअसल, यहां भारी ट्रैफिक के बीच एक गाड़ी से शेर निकल कर भाग गया. अब ये जानते ही गाड़ियों के बीच अफरा तफरी मच गई.
जरा सोचिए कि आप कहीं सड़क पर अपनी गाड़ी लिए ट्रैफिक जाम में फंसे हों और आपको मालूम पड़े कि इसी सड़क पर कोई शेर घूम रहा है. ऐसी स्थिति में किसी के भी होश उड़ जाएंगे. हाल में पाकिस्तान के कराची में ऐसा ही कुछ हुआ. ट्रैफिक के बीच निकल गया शेर
मंगलवार को दक्षिणी पाकिस्तानी शहर कराची में भारी ट्रैफिक के बीच एक शेर एक निजी वाहन से निकलकर भाग गया. इसके चलके दो घंटे तक लोग खौफ में रहे और अफरा-तफरी मची रही. हालांकि बाद मे उसे पकड़ लिया गया. पुलिस के बयान में कहा है कि शेर को उसके मालिक द्वारा ले जाया जा रहा था, जब वह शहर की मेन सड़क पर किसी तरह गाड़ी से निकलकर भाग गया.
'इमारत के तहखाने में घुस गया था'
शेर के पकड़े जाने पर वन्यजीव निरीक्षक मुख्त्यार सूमरो ने रॉयटर्स को बताया, "शेर के खुले घूमने की जानकारी मिलते ही हमारी टीमें तुरंत वहां पहुंचीं. शुक्र है कि हमने शेर को पकड़ लिया है और अब कोई भी खतरे में नहीं है. वाहन से भाग निकला शेर कुछ देर सड़क पर घूमने के बाद पास की एक इमारत के तहखाने में घुस गया था."
'काफी डर गए थे ट्रैफिक में खड़ लोग'
एक प्रत्यक्षदर्शी ने रॉयटर्स को बताया कि इलाके में भारी ट्रैफिक जाम था. शेर के बारे में मालूम पड़ते ही जाम और बढ़ गया. घटना को कवर करने के लिए मीडिया वाहन पहुंच चुके थे. सभी लोग काफी डरे हुए थे लेकिन भागे हुए शेर की एक झलक पाने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिराज नजीर ने एक बयान में कहा, "शेर के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा."













