
ट्रैक्टर खरीदने पर महिन्द्रा दे रही कोरोना से सुरक्षा, जानें क्या है प्लान
AajTak
कोरोना काल में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने नए ट्रैक्टर की खरीद पर विशेष कोविड मेडिक्लेम की पेशकश की है. कैसे और कौन-कौन इस मेडिक्लेम का लाभ उठा सकता है, कब तक इसका लाभ उठाया जा सकता है या इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, यहां पाएं सबकी जानकारी
महिन्द्रा के ‘एम-प्रोटेक्ट कोविड प्लान’ के तहत ट्रैक्टर के मालिक को 1 लाख रुपये का कोविड हेल्थ कवर दिया जाएगा. ये एक विशेष तरह की मेडिक्लेम पॉलिसी है जिसमें ग्राहक को कोरोना होने की स्थिति में स्वास्थ्य बीमा का लाभ देगी. ‘एम-प्रोटेक्ट कोविड प्लान’ ‘महिन्द्रा फार्म डिविजन’ के किसी भी ट्रैक्टर की खरीद पर मिलेगा. लेकिन क्या इस बीमा का लाभ ट्रैक्टर खरीदार के परिवार वाले भी उठा सकते हैं? (Photo: File) ट्रैक्टर की खरीद के मौके पर ग्राहक बीमा के लिए अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी दे सकते हैं. हालांकि इसके लिए प्रीमियम का भुगतान ग्राहक को खुद करना होगा. कंपनी सिर्फ ग्राहक के प्रीमियम का भुगतान ही करेगी. (Photo: PTI) ट्रैक्टर की खरीद के मौके पर ग्राहक को आधार कार्ड देना होगा. यदि वह परिवार के सदस्यों का नाम शामिल कराता है तो उनकी आधार जानकारी भी देनी होगी. इसके अलावा खरीदारी के वक्त कंपनी के डीलर मैनेजमेंट सिस्टम पर ग्राहक की जानकारी ली जाती है, उसी के आधार पर ग्राहक को बीमा पॉलिसी जारी की जाएगी, उसे बीमा खरीदने अलग से कहीं नहीं जाना होगा. (Photo : File)More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












