
टीवी-फिल्मों में काम का झांसा, एक्ट्रेस बनाने का वादा और ठग लिए 24 लाख... दिल्ली में फर्जी प्रोड्यूसर गैंग का भंडाफोड़
AajTak
फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम दिलाने का सपना दिखाकर लाखों रुपये हड़पने वाले ठगों का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग की महिला सदस्य समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक छात्रा को प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बनकर 24 लाख रुपये तक चूना लगाया.
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली और लखनऊ से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो फिल्म और टीवी सीरियल्स में काम दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठते थे. गिरफ्तार आरोपियों में तरुण शेखर शर्मा और भावना उर्फ आशा सिंह शामिल हैं. ये दोनों खुद को कभी टीवी प्रोड्यूसर, कभी डायरेक्टर और कभी एचआर डायरेक्टर बताकर एक्टिंग के शौकीन लड़के-लड़कियों को जाल में फंसाते थे.
दरअसल, यह मामला डाबड़ी इलाके की एक महिला की शिकायत के बाद सामने आया. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी बेटी एक्टिंग और मॉडलिंग का कोर्स कर रही थी और काम की तलाश में सोशल मीडिया पर एक्टिव थी, तभी उसे एक पेज पर बड़े टीवी चैनल के मशहूर सीरियल में नए कलाकारों की आवश्यकता का विज्ञापन दिखा. जब उसने लिंक पर क्लिक किया तो वह वॉट्सऐप चैट पर पहुंच गई.
वहां एक शख्स ने खुद को डायरेक्टर पीयूष शर्मा बताया, यह भी कहा कि वह एक फेमस टीवी शो में रह चुका है. इसी के साथ लड़की से उसने पोर्टफोलियो मंगवाया. इसके बाद उसने लड़की को एक कथित बड़े प्रोड्यूसर से मिलवाया, जिसने उसका पोर्टफोलियो देखने के बाद एचआर डायरेक्टर का नंबर दिया. इसके बाद पीड़िता से अलग-अलग बहानों से बड़ी रकम मांगी गई. भरोसा इतना गहरा किया गया कि पीड़िता ने करीब 24 लाख रुपये आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जैसे ही पैसे मिल गए, ठगों ने उसे ब्लॉक कर दिया.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में काम का दिया लालच, आर्केस्ट्रा में कराने लगे अश्लील डांस... यूपी, दिल्ली, हरियाणा की 31 नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने इस मामले की तफ्तीश शुरू की. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने मनी ट्रेल और टेक्निकल फुटप्रिंट को फॉलो किया तो पुलिस को पता चला कि आरोपी बातचीत करने के लिए सिर्फ वॉट्सएप कॉल करते हैं. कभी मध्यप्रदेश, कभी गुजरात, कभी कर्नाटक तो कभी केरल के प्रीमियम होटलों से बातचीत करते थे, ताकि उनकी असली लोकेशन ट्रेस न हो सके. लगातार कोशिशों के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और लखनऊ व दिल्ली में एक साथ छापा मारकर दोनों को दबोच लिया. पुलिस ने इनके पास से 7 स्मार्टफोन, 10 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड और 15 अलग-अलग बैंकों के चेकबुक-पासबुक बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी तरुण और भावना ने यूट्यूब वीडियोज देखकर सीखा था कि लोगों से किस तरह बात करनी है और भरोसा जमाना है. वे एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं को बड़े प्रोजेक्ट्स और बड़े बैनर का नाम लेकर फंसाते थे. ठगी से मिले पैसों से दोनों देशभर के महंगे होटलों में ठहरते और रईसों जैसी जिंदगी जीते थे. पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में कर ठगी के चार मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन आशंका है कि इन दोनों बंटी बबली ने मिलकर अब तक कई लोगों को सपने दिखाकर ठग चुके हैं.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










