
टमाटर के बढ़ते दाम पर बोले सुनील शेट्टी- 'होटल भी चलाता हूं, मोलभाव करके लेता हूं सब'
AajTak
देश में टमाटर का दाम आसमान छू रहा है. मध्यमवर्गीय परिवार इस बढ़ती महंगाई से खासा परेशान है. लेकिन क्या आपने सोचा है क्या बॉलीवुड स्टार्स पर इस महंगाई का कोई असर पड़ता है.
टमाटर के दाम ने इन दिनों महंगाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं. इससे हर कोई जुझ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी भी टमाटर की मंहगाई से परेशान हैं.
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत पर सुनील कहते हैं, मेरी पत्नी माना केवल एक दो दिनों की सब्जियां ही घर पर लाती हैं. हम फ्रेश वेजिटेबल खाने पर ज्यादा यकीन करते हैं. हालांकि इन दिनों टमाटर का दाम बढ़ता जा रहा है, जिसका असर हमारे घर की किचन पर भी पड़ता है. मैं इन दिनों टमाटर कम खाने लगा हूं. हो सकता है कि लोगों को लगे कि सुपरस्टार है, तो मंहगाई का क्या असर पड़ने वाला है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, हम भी इन सब चीजों से गुजरते हैं.
डायरेक्ट किसान से मंगवाता हूं
सुनील आगे कहते हैं, आप यकीन नहीं करोगी, मैं एक ऐप से सब्जियां मंगाता हूं. जिसके सब्जियों के दाम आप देखोगे, तो हैरान हो जाओगे. उसमें बाकि मार्ट्स व ऐप्स या सब्जी मंडी की तुलना से भी सस्ते में सब्जियां मिलती हैं. हालांकि केवल सस्ता है इसलिए वो ऐप इस्तेमाल नहीं करता हूं बल्कि वो फ्रेश है, प्रोडक्ट कहां से आया है, कौन सी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है, इन सब चीजों की इंफोर्मेशन भी वहां मौजूद होती है. ये सब देखकर मैं संतुष्ट हो जाता हूं और वहीं से ही खरीददारी करता हूं. इस खरीददारी का पूरा फायदा किसानों को होता है, उनका अपना प्रोडक्ट डायरेक्ट लोगों तक पहुंचता है.
हमेशा मोल-भाव करता आया हूं

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











