
झारखंड: जीडी गोयनका स्कूल में पुलिस का छापा, कैश गिनने की मशीन लेकर पहुंची SBI की टीम
AajTak
झारखंड के जी डी गोयनका स्कूल की बिल्डिंग में एक करोड़ से अधिक कैश होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही इलेक्शन कमीशन की टीम हरकत में आई और सुबह 7 बजे पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंच गई. स्कूल की बिल्डिंग की तलाशी ली जा रही है.
झारखंड में 81 सीटों पर 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान होने हैं. दो चरणों में हो रहे चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस बीच नामकुम थाना क्षेत्र के नयाटोली स्थित जीडी गोयनका स्कूल में बुधवार की सुबह सात बजे भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची और छापेमारी शुरू की. मामला एक करोड़ से अधिक कैश का बताया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के इस जी डी गोयनका स्कूल की बिल्डिंग में एक करोड़ से अधिक कैश होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही इलेक्शन कमीशन की टीम हरकत में आई और सुबह 7 बजे पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंच गई. स्कूल की बिल्डिंग की तलाशी ली जा रही है. स्कूल का गेट बंद है, बिना परमिशन स्कूल कैंपस के अंदर आने-जाने की मनाही है.
बताया यह भी जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक टीम भी कैश गिनने की मशीन लेकर स्कूल पहुंची है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जीडी गोयनका स्कूल की फ्रेंचाइजी रखने वाली एक नेता के घर पर भी छापा मारा है. वहां भी नगदी की जानकारी मिली थी.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे. इन 43 सीटों पर कुल 743 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होंगे, जहां कुल 634 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर 2024 को जारी किए जाएंगे. चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











