
ज्योतिषी की सच्ची भविष्यवाणी ने बना दिया इंजीनियर को करोड़पति: एस्ट्रोटॉक
ABP News
एस्ट्रोटॉक के बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है कि संस्थापक पुनीत गुप्ता ने खुद कभी ज्योतिष में विश्वास नहीं किया लेकिन एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी ने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया.
भविष्य के गर्भ में जो छुपा है वो कब और कैसे होगा ये तनाव हमें पंजो के बल खड़ा रखता है. जब पता नहीं होता है कि जीवन हमें किस ओर ले जा रहा है तो ऐसे में ईमानदारी से कहूं तो 'वर्तमान में जीने' के सुझाव वाले वाक्य भी काटने को दौड़ते हैं. जितना अधिक हम अपने जीवन में निश्चिंत होना चाहते हैं उतना ही हमारा जीवन अनिश्चितता से घिरता चला जाता है. इन्हीं चिंताओं से मुक्ति के लिए जुड़िए हमारे ऐप से जो भविष्य के सवालों के जवाब देकर आपके जीवन की अनिश्चितता घटा देता है जिसका नाम है एस्ट्रोटॉक.
क्या आपने पहले कभी ज्योतिष ऐप के बारे में सुना है. यह काफी दिलचस्प स्टार्टअप है जो 24X7 ग्राहकों से बात करने के लिए ज्योतिषियों को ऐप पर लाता है. एस्ट्रोटॉक के बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है कि संस्थापक पुनीत गुप्ता ने खुद कभी ज्योतिष में विश्वास नहीं किया लेकिन एक ज्योतिष भविष्यवाणी ने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया. देखिए वो हमारे साथ क्या साझा कर रहे हैं.
