
जो कभी गौतम गंभीर के साथ हुआ, वो अब इनके साथ हो रहा... पहले पंड्या और अब अक्षर की छीनी गई उपकप्तानी
AajTak
भारतीय क्रिकेट में उप-कप्तान को लेकर जो म्यूजिकल चेयर गेम चल रहा है, वो सही नहीं है. भारतीय टीम ने जब पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तो हार्दिक पंड्या उप-कप्तान थे. लेकिन खिताबी जीत के बाद टी20 फॉर्मेट में हार्दिक की उप-कप्तानी चली गई.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम को घोषणा 19 अगस्त (मंगलवार) को की गई थी. चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली है. टी20 टीम में जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं.
आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम में लीडरशिप रोल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. शुभमन गिल को फिर से भारतीय टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. जब भारतीय टीम ने इस साल जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, तो अक्षर पटेल टीम के उप-कप्तान थे. लेकिन अब उनसे ये जिम्मेदारी छीन ली गई.
पिछले एक साल से भारतीय क्रिकेट में उप-कप्तान को लेकर जो म्यूजिकल चेयर गेम चल रहा है, वो किसी लिहाज से सही नहीं है. भारतीय टीम ने जब पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तो हार्दिक पंड्या उप-कप्तान थे. लेकिन खिताबी जीत के बाद टी20 फॉर्मेट में हार्दिक की उप-कप्तानी चली गई. उनकी जगह श्रीलंका दौरे के लिए शुभमन गिल को वनडे और टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया. फिर शुभमन गिल ने मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी की.
शुभमन गिल की एक साल बाद टी20 टीम में वापसी जिम्बाब्वे दौरे के बाद शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल से नदारद रहे. इस दौरान शुभमन का फोकस वनडे और टेस्ट क्रिकेट रहा. ऐसे में अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत की टी20 टीम के उप-कप्तान बने. अब हालिया इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल की ना सिर्फ टी20 सेटअप में वापसी हुई, बल्कि उन्हें फिर से टीम का उप-कप्तान बना दिया गया.
बार-बार हुए इन बदलावों ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर क्यों खिलाड़ियों से इतनी जल्दी जिम्मेदारी छीन ली जा रही है? उप-कप्तानी को लेकर चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट का रवैया लगातार अस्थिर दिखाई दे रहा है. भारतीय क्रिकेट में ये सब पहले भी हो चुका है. टीम इंडिया के मौजूदा हेड गौतम गंभीर के साथ भी ऐसा कुछ घट चुका है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












