
जोरदार धमाका और फिर... कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर, कार पर क्रैश हुआ प्लेन, VIDEO
AajTak
विमान से खुद को बचाने के लिए कूदने वाले पायलट को भी वीडियो में देखा जा सकता है. वो पैराशूट की मदद से बच गया. हालांकि उसकी तरफ से अभी कुछ नहीं कहा गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्लेन को क्रैश होते देखा जा सकता है. वो एक घर के बाहर खड़ी कार पर क्रैश हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन तेज गति से नीचे की तरफ आता है. फिर जोरदार धमाका होता है और चारों तरफ आग फैल जाती है. आसपास से दूसरी गाड़ियां भी गुजर रही थीं. ये मामला इटली का है. इस घटना में एक पांच साल की लड़की की मौत हो गई है. वहीं क्रैश होने वाला विमान सेना का था. प्लेन एरोबेटिक एक्सरसाइज कर रहा था. जिसके बाद वो हादसे का शिकार हो गया.
ये उत्तरी शहर तुरीन के बाहर निकल गया था. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, प्लेन और उसके हिस्से गाड़ी में आकर लगे. जिससे एक बच्ची की मौत हो गई. मृतक लड़की के माता पिता और 12 साल का भाई भी घायल हो गए हैं. इन्हें अस्पताल ले जाया गया. सभी की हालत स्थिर है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि प्लेन का पायलट उसके क्रैश होने से पहले ही पैराशूट की मदद से नीचे कूद गया था. उसे भी थोड़ी बहुत चोट आई है. घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
पायलट ने पैराशूट से बचाई जान
रिपोर्ट के अनुसार, एक साथ 9 प्लेन वी आकृति की फॉर्मेशन के साथ उड़ान भर रहे थे. तभी इनमें से एक तेजी से नीचे की तरफ गिरा. खुद को बचाने के लिए कूदने वाले पायलट को भी वीडियो में देखा जा सकता है. प्लेन ने तुरीन कासल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. हालांकि पायलट की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि शुरुआती जांच में मालूम हुआ है कि प्लेन पक्षियों के झुंड से टकरा गया था. जिसके कारण उसमें दिक्कतें आने लगीं और वो क्रैश हो गया.
बच्ची के पिता ने सुनी जोरदार आवाज
मृतक बच्ची के पिता का कहना है कि उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी थी. देश की वायु सेना का रविवार को एयर शो होना है. इसी की तैयारी चल रही थी. ये इस तरह का ऐसा पहला हादसा नहीं है. बल्कि इससे पहले 1988 में सेना के तीन प्लेन टकराने के बाद जमीन पर क्रैश हो गए थे. ये हादसा एयर शो वाले दिन हुआ था. इस घटना में तीनों पायलटों के साथ ही जमीन पर मौजूद 67 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए थे.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










