
जैकी श्रॉफ को 'हीरो' बनाने वाले सुभाष घई ने उन्हें कहा 'बुरा एक्टर', शाहरुख संग माना चलती है तूतू-मैंमैं
AajTak
सुभाष ने अपनी फिल्मों 'कर्मा', 'राम लखन' और 'त्रिमूर्ति' में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर के साथ काम किया था. वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सुभाष ने 'कालीचरण', 'विश्वनाथ' और 'गौतम गोविंदा' जैसी फिल्में बनाई हैं. उन्होंने शाहरुख के साथ 'परदेस' और संजय दत्त की 'खलनायक' भी बॉलीवुड को दी है.
फिल्ममेकर सुभाष घई ने इंडियन सिनेमा को एक से बढ़कर एक यादगार और आइकॉनिक फिल्में दी हैं. 'कर्ज', 'हीरो', 'कर्मा', 'राम लखन' और 'खलनायक' जैसी फिल्में बना चुके सुभाष को बॉलीवुड का दूसरा 'शोमैन' कहा जाता है.
हालांकि, अब सुभाष घई ने कहा है कि उन्हें खुद को दिया ये टाइटल पसंद नहीं है. उन्होंने एक दिलचस्प बातचीत में उन एक्टर्स को लेकर कई बातें कही हैं, जिनके साथ उन्होंने अपनी आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है. और इस बातचीत में सुभाष अपनी बात कहने में बिल्कुल भी चूकते नहीं नजर आए.
'बुरे एक्टर' हैं जैकी श्रॉफ बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के यूट्यूब शो 'द इन्विंसिबल' के सीजन 2 में पहुंचे सुभाष ने अपने साथ काम कर चुके एक्टर्स के बारे में बेधड़क होकर बातें कीं. अपनी फिल्म 'हीरो' से जैकी श्रॉफ को लॉन्च करने वाले सुभाष घई ने उन्हें एक 'खराब एक्टर' बताया.
अरबाज के शो से सामने आए एक प्रोमो में सुभाष ने कहा, 'पांच किस्म के एक्टर होते हैं सर. एक होता है नॉन-एक्टर, और एक होता है बुरा एक्टर. बुरे एक्टर जैकी श्रॉफ थे. एक्टर थे अनिल कपूर... जो ओवरकॉन्फिडेंट थे वो हमेशा शत्रुघ्न सिन्हा थे.'
'शॉटगन' के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बात करते हुए सुभाष ने आगे कहा, 'शत्रुघ्न का सबसे बड़ा प्रॉब्लम ये था कि वो टाइम पर कभी नहीं पहुंचता था.'
सुभाष ने अपनी फिल्मों 'कर्मा', 'राम लखन' और 'त्रिमूर्ति' में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर के साथ काम किया था. वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सुभाष ने 'कालीचरण', 'विश्वनाथ' और 'गौतम गोविंदा' जैसी फिल्में बनाई हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











