
जिन लॉटरी से दुबई में करोड़ों रुपये जीतते हैं लोग, वो एक कितने रुपये की आती है?
AajTak
यूएई से अक्सर प्रवासी भारतीयों की लॉटरी जीतने की खबरें सामने आती रहती हैं, जिनमें एक साधारण नौकरी करने वाले इंसान की रातों-रात किस्मत बदल जाती है. ऐसी कहानियां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं.लेकिन सवाल यही है.इन खबरों की सच्चाई क्या है? ये लॉटरी कौन-सी होती है और उस टिकट की कीमत कितनी होती है, जो करोड़ों का इनाम दिला सकती है?
दुबई और यूएई से अक्सर ऐसी खबरें सामने आती हैं, जहां साधारण नौकरी करने वाला कोई व्यक्ति लॉटरी का टिकट जीतकर रातों-रात करोड़पति बन जाता है. सोशल मीडिया पर ये कहानियां तेजी से वायरल होती हैं, लेकिन लोगों के मन में अब भी सवाल रहता है कि आखिर ये लॉटरी कौन-सी होती है, टिकट कितने का आता है और जीतने का सिस्टम क्या है.
यूएई में लॉटरी का नाम आते ही दो स्कीम सबसे पहले जिक्र में आती हैं. दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर और बिग टिकट अबू धाबी.गल्फ मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के महीनों में इन दोनों लॉटरी में भारतीयों की किस्मत कुछ इस तरह चमकी है कि सोशल मीडिया से लेकर प्रवासी भारतीय समुदाय तक इन जीतों की खूब चर्चा रही.
टिकट की कीमत कितनी होती है?
दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर को भारतीयों के बीच खास माना जाता है. वजह यह है कि हर सीरीज में सिर्फ 5,000 टिकट जारी होती हैं. एक टिकट की कीमत 1,000 दिरहम (करीब 24,500 रुपये) होती है, जबकि विजेता को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर, यानी करीब 8.5 करोड़ रुपये मिलते हैं.टिकट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से या ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदी जा सकती है.
बिग टिकट की कीमत कितनी?
वहीं बिग टिकट अबू धाबी की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ी है. इसकी टिकट कीमत 500 दिरहम (करीब 12,200 रुपये) है, जबकि जैकपॉट अक्सर 25 से 30 मिलियन दिरहम तक पहुंच जाता है.कई बार एक खरीदो, एक मुफ्त या दो खरीदो, एक मुफ्त जैसे ऑफर भी आते हैं, जिस वजह से भारतीय प्रवासी समूह बनाकर टिकट लेना पसंद करते हैं.

Aaj 26 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 26 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि दोपहर 13.43 बजे तक फिर सप्तमी तिथि, शतभिषा नक्षत्र सुबह 9 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.01 बजे से दोपहर 12.42 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.04 बजे से दोपहर 12.22 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम












