
जावेद जाफरी से रिश्ते पर बोले मिजान, असल जिंदगी में डीडीएलजी के अमरीश पुरी हैं पापा
AajTak
जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी अपनी दूसरी फिल्म हंगामा 2 को लेकर खासे उत्साहित हैं. स्टारकिड्स होने के बावजूद मिजान को प्रफेशनल फ्रंट पर पापा से को मदद नहीं मिली है. पापा संग अपने रिलेशनश पर मिजान खुलकर बातचीत करते हैं.
जावेद जाफरी इंडस्ट्री के टॉप कॉमिडियन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. एक वक्त था, जब बूगी वूगी, टकेशीज कासल और जजंतरम ममंतरम जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन जावेद बच्चों के फेवरेट एक्टर बन गए थे.More Related News













