
जानिए क्या है Pegasus जैसा Hermit स्पाईवेयर, Android और iOS दोनों डिवाइस को कर सकता है टारगेट
AajTak
Hermit स्पाईवेयर के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. इस स्पाईवेयर की मदद से लोगों पर नजर ऱखी जा सकती है. इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में इंस्टॉल किया जा सकता है.
Pegasus के बाद एक और जासूसी सॉफ्टवेयर Hermit चर्चा में है. ऐसा माना जा रहा है कि इस स्पाईवेयर ने Android डिवाइस के साथ-साथ iPhones को भी टारगेट किया है. हालांकि, ये टारगेटेड डिवाइस अभी इटली और कजाकिस्तान में मिले हैं.
Hermit स्पाईवेयर को इटालियन वेंडर RCS Lab ने तैयार किया है. इस को सबसे पहले साइबर सिक्योरिटी फर्म Lookout के रिसर्चर ने रिपोर्ट किया. इसके बाद Google के Threat Analysis Group ने इसको लेकर पूरी डिटेल्स ब्लॉग पोस्ट के जरिए शेयर की.
क्या है Hermit स्पाईवेयर?
Hermit स्पाईवेयर Pegasus की तरह ही एक जासूसी सॉफ्टवेयर है. ये डिवाइस पर इंस्टॉल होने के बाद फोन के ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकता है. इसके अलावा ये अनऑथोराइज्ड कॉल कर सकता है और दूसरी अनऑथोराइज्ड एक्टिविटी को परफॉर्म कर सकता है.
ये भी पढ़ें:- स्लो चलता है आपके फोन में Internet? ये हो सकती हैं वजहें, इस तरह से बढ़ाएं स्पीड
Lookout के अनुसार, ये स्पाईवेयर यूजर्स की कई जानकारी जैसे ईमेल डिटेल्स, कॉन्टैक्ट्स, ब्राउजर बुकमार्क, कैलेंडर इवेंट को भी चुरा सकता है. ये डिवाइस की जानकारी चुराने के अलावा डिवाइस पर फोटो भी कैप्चर कर सकता है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इसके जरिए टारगेटेड डिवाइस पर किसी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल भी किया जा सकता है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












