
जल्द शादी करेंगी पांड्या स्टोरी फेम शाइनी दोशी, मुंबई के सेट को कर रहीं मिस
AajTak
आजतक के साथ खास बातचीत में जब शाइनी से उनकी और लवेश के साथ शादी के बारे में पूछा गया तो शाइनी ने बताया कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं. उन्होंने कहा- बस कोविड और लॉकडाउन जैसे ही ख़त्म होगा हम दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
एक्ट्रेस शाइनी दोशी इन दिनों सो पांड्या स्टोर में नजर आ रही हैं. अब आजतक के साथ खास बातचीत में जब शाइनी से उनकी और लवेश के साथ शादी के बारे में पूछा गया तो शाइनी ने बताया कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं. उन्होंने कहा- बस कोविड और लॉकडाउन जैसे ही ख़त्म होगा हम दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि, कोविड के समय बहुत लोगों ने शादी कर ली है. लेकिन शाइनी अपनी शादी थोड़ी साधारण और करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही रहेंगे. पांड्या स्टोर में आएगा नया ट्विस्टMore Related News













