
जमीन-जायदाद से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर, जरूर आजमाएं ये 5 आसान उपाय
AajTak
Upay for money and property: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली का चतुर्थ भाव और इसका स्वामी संपत्ति से संबंध रखता है. मंगल मुख्यतः भूमि से संबंध रखता है. शनि निर्माण कार्य से संबंध रखता है. जबकि शुक्र बने बनाए मकान या फ्लैट से संबंध रखता है.
Upay for money and property: कई बार लाख कोशिशों के बावजूद इंसान के हाथ खाली रह जाते हैं. उसके पास हमेशा धन-संपत्ति का अभाव रहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली का चतुर्थ भाव और इसका स्वामी संपत्ति से संबंध रखता है. मंगल मुख्यतः भूमि से संबंध रखता है. शनि निर्माण कार्य से संबंध रखता है. जबकि शुक्र बने बनाए मकान या फ्लैट से संबंध रखता है. अगर मंगल शनि की प्रबलता हो तो व्यक्ति मकान निर्माण करवाता है. और शुक्र की प्रबलता से व्यक्ति बना बनाया मकान या फ्लैट खरीदता है. आइए जानते हैं कि संपत्ति से जुड़ी समस्याएं कब आती हैं.
क्यों आती है संपत्ति की समस्या? यदि इंसान की कुंडली में चतुर्थ भाव खराब हो या शुक्र कमजोर हो तो मकान मिलने में दिक्कत आती है. ऐसी दशा में हर शुक्रवार को लक्ष्मी जी को गुलाब चढ़ाएं. साथ ही, एक बार श्री सूक्तम का पाठ करें. ये प्रयोग तीन माह तक करने से आपको इसका लाभ दिखने लगेगा.
यदि आपको घर-मकान के निर्माण से जुड़ी समस्या सता रही है तो मंगलवार को भूमि पर एक लाल रंग का तिकोना ध्वज लगा दें. मंगलवार को प्रातः मसूर की दाल का दान करें. इसके बाद "ॐ अं अंगारकाय नमः" का जाप करें. मंगलवार को तामसिक आहार ग्रहण न करें.
प्रॉपर्टी को बेचने में समस्या अगर आपको किसी प्रॉपर्टी का विक्रय करने में समस्या आ रही है तो बेची जाने वाली प्रॉपर्टी पर काली सरसों रखें. यह काम मंगलवार को दोपहर को करें. उसी दिन किसी मंदिर में ले जाकर ईंट दान कर दें. हर मंगलवार को निर्धनों को हलवा पूरी बांटें. तीन मंगलवार ये उपाय करने से आपको लाभ दिख जाएगा.
प्रॉपर्टी पर वाद-विवाद या मुकदमा अगर आपकी किसी प्रॉपर्टी पर वाद-विवाद या मुकदमे से जुड़ी समस्या चल रही है तो रोज रात्रि को तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. यह प्रयोग किसी भी मंगलवार को शुरू कर सकते हैं. यह उपाय लगातार 27 दिनों तक करें. केवल रात्रि में ही एक वेला भोजन करें. जल्दी ही आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











