
जब Raj Babbar ने कर दिया था शादी से इनकार तो मायूस Rekha ने सड़कों पर लगा दी थी नंगे पांव दौड़
ABP News
आज हम नज़र डालेंगे रेखा(Rekha)और उनके को-स्टार रहे राज बब्बर(Raj Babbar) के रिश्तों पर. दोनों ने 'अगर तुम ना होते' समेत कई फिल्मों में काम किया था और कहा जाता है कि इसी दौरान इनकी करीबियां बढ़ने लगी थीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा (Rekha) की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. उनका सबसे चर्चित अफेयर अमिताभ बच्चन के साथ रहा. लेकिन रेखा के अफेयर के किस्से उनके कई को-स्टार्स के साथ भी मशहूर हैं. आज हम नज़र डालेंगे रेखा और उनके को-स्टार रहे राज बब्बर के रिश्तों पर. दोनों ने 'अगर तुम ना होते' समेत कई फिल्मों में काम किया था और कहा जाता है कि इसी दौरान इनकी करीबियां बढ़ने लगी थीं. रेखा राज बब्बर की ज़िंदगी में तब आई थीं जब वह अपनी दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल के निधन से सदमे में थे.More Related News
