
जब सुष्मिता सेन संग अफेयर की वजह से विक्रम भट्ट ने तोड़ी पहली शादी, बाद में हुआ था मलाल
AajTak
क्या आप जानते हैं कि असल में ये दोनों फिल्म की ओरिजनल स्टार कास्ट नहीं थी. इनसे पहले सुष्मिता सेन को यह फिल्म ऑफर हुई थी. फिल्म में वह सिमर भारगव की भूमिका निभाने वाली थीं. सुष्मिता सेन ने विक्रम भट्ट के साथ साल 1996 में सुपरहिट फिल्म 'दस्तक' में काम किया था. भट्ट संग पहले भी काम करने के बावजूद सुष्मिता ने अपना रास्ता इस फिल्म से अलग कर लिया था, वजह थी दोनों का ब्रेकअप.
करीब 21 साल पहले आज ही के दिन 6 अक्टूबर को फिल्म 'कसूर' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आफ्ताब शिवदासानी और लीजा रे मुख्य भूमिका में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर भी यह हिट हुई थी और ताबड़तोड़ कमाई की थी. आफ्ताब और लीजा, दोनों ही इंडस्ट्री में नए चेहरे थे. इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने संभाला था. नए चेहरे होने के बावजूद इस रोमांटिक टेल ने दर्शकों का दिल छुआ था और आज भी इस फिल्म के गाने ऑडियन्स गुनगुनाना पसंद करती है. रातों-रात आफ्ताब और लीजा स्टार बन गए थे.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में ये दोनों फिल्म की ओरिजनल स्टार कास्ट नहीं थी. इनसे पहले सुष्मिता सेन को यह फिल्म ऑफर हुई थी. फिल्म में वह सिमर भारगव की भूमिका निभाने वाली थीं. सुष्मिता सेन ने विक्रम भट्ट के साथ साल 1996 में सुपरहिट फिल्म 'दस्तक' में काम किया था. भट्ट संग पहले भी काम करने के बावजूद सुष्मिता ने अपना रास्ता इस फिल्म से अलग कर लिया था, वजह थी दोनों का ब्रेकअप.













