
जब सिद्धार्थ शुक्ला की किक से डरकर भाग निकले थे ऑफिस वाले, ट्रेनर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
AajTak
एक एक्टर की जबरदस्त फिटनेस के पीछे एक बढ़िया ट्रेनर का हाथ होता है. ऐसे ही फिटनेस ट्रेनर हैं सोनू चौरसिया. सोनू चौरसिया सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनिंग के क्षेत्र में पिछले बीस साल से एक्टिव हैं. सोनू कई सेलेब्स समेत दिवगंत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को भी ट्रेन कर चुके हैं. उन्होंने एक्टर से जुड़ा फनी वाक्या हमें बताया.
अक्सर ही हम बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स की फिटनेस की तारीफ करते हैं. लेकिन एक एक्टर की जबरदस्त फिटनेस के पीछे एक बढ़िया ट्रेनर का हाथ होता है. ऐसे ही फिटनेस ट्रेनर हैं सोनू चौरसिया. सोनू चौरसिया सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनिंग के क्षेत्र में पिछले बीस साल से एक्टिव हैं. सैफ अली खान, शेखर सुमन, विवेक ओबरॉय, मनोज बाजपेयी, राहुल वैद्य, आशुतोष राणा, सिद्धार्थ शुक्ला जैसे स्टार्स को ट्रेनिंग दे चुके सोनू ने जिम के दौरान हुए फनी मोमेंट आजतक.इन के साथ शेयर किए.
सोनू बताते हैं, स्टार्स सेलिब्रिटी संग एक्सरसाइज के दौरान कई फनी किस्से होते रहते हैं. मुझे याद है एक बार आशुतोष राणा को मैंने कहा कि आज Leg Day है. तो वो कहने लगे कि मुझसे फंक्शनल ट्रेनिंग मत करवाया करो, बहुत प्रॉब्लम हो जाती है. मैंने उनसे पूछा कि क्या प्रॉब्लम होती है, तो कहते हैं, इस ट्रेनिंग में कोई भी बॉडी पार्ट एक दूसरे को हेल्प नहीं करता है. बॉडी के लिए बहुत ही ऑकवर्ड मोमेंट हो जाता है. मैं उनकी बात सुनकर बहुत हंसा था.
सिद्धार्थ की किक ने हिला डाला था पूरा ऑफिस
एक बार सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी ऐसा ही कुछ फनी मोमेंट रहा था. मुझे याद है सिद्धार्थ को मैंने कहा था कि आज तुम्हें 50 किक करनी है और वो भी पूरे जोश के साथ. हम जिस जिम में एक्सरसाइज करते थे, वहां कॉमन दीवार थी. दीवार के इस तरफ जिम और दूसरी ओर किसी का ऑफिस था. सिद्धार्थ ने दीवार पर जोर-जोर से किक करना शुरू किया था. 25 या 30 किक करने के बाद ऑफिस वाले डर गए थे, उन्हें लगा शायद भूकंप आ रहा है, इसलिए दीवार हिलने लगी हैं.
दीवार के ऊपर एक रॉड थी, जो ईंट से जुड़ी थी. वो ईंट जाकर ऑफिस की तरफ गिरी, तो वहां के लोग भूकंप समझकर बाहर निकलकर आ गए थे. हम दोनों एक्सरसाइज में इतने मशगूल थे कि हमें एहसास ही नहीं हुआ कि दूसरी ओर ईंट जाकर गिर गई है. उन ऑफिस वालों ने आकर हमें देखा, तो गुस्से में आ गए. हालांकि हम दोनों के लिए वो मोंमट काफी फनी था, मैं उसके साथ किए गए सेशन को कभी भूल नहीं सकता.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











