
जब रिद्धिमा की शादी में बारटेंडर बने Salman Khan, हुआ ऐसा क्राइसिस, ऋषि कपूर बोले 'तू निकल वहां से'
AajTak
रिद्धिमा ने बताया कि अपने पेरेंट्स के बाद उन्हें सलमान खान बहुत पसंद हैं. रणबीर ने भी अपनी बहन की बात कन्फर्म करते हुए बताया कि जब वो टीनेज में थीं तो उनके कमरे में सलमान के पोस्टर लगे होते थे.
ईशा अंबानी की शादी में मेहमानों को खाना सर्व करते हुए बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें तो सभी को याद होंगी. मगर अब नीतू कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी की शादी का एक अनसुना किस्सा बताया है. नीतू ने बताया कि रिद्धिमा की शादी में सलमान खान बारटेंडर बन गए थे. और उनके इस नए 'रोल' की वजह से ऐसी समस्या खड़ी हो गई थी कि ऋषि कपूर को, सलमान को वहां से हटाने जाना पड़ा था.
हाल ही में नीतू कपूर अपने बेटे, सुपरस्टार रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंची थीं. कपिल ने अब शो का एक 'बिहाइंड द सीन' वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कपूर परिवार के इन तीनों सदस्यों के साथ, स्वर्गीय ऋषि कपूर के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो में एक जगह कपिल रिद्धिमा से पूछते हैं कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कौन सा स्टार सबसे ज्यादा पसंद है?
रिद्धिमा के फेवरेट हैं सलमान खान कपिल के सवाल का जवाब देते हुए रिद्धिमा ने बताया कि अपने पेरेंट्स के बाद उन्हें सलमान खान बहुत पसंद हैं. रणबीर ने भी अपनी बहन की बात कन्फर्म करते हुए बताया कि जब वो टीनेज में थीं तो उनके कमरे में सलमान के पोस्टर लगे होते थे.
इसके बाद कपिल ने बताया, उन्होंने ये सुना है कि रिद्धिमा की शादी में सलमान खान ने बारटेंडर बनकर लोगों को ड्रिंक्स सर्व की थीं. रिद्धिमा ने उनकी बात कन्फर्म की और नीतू कपूर ने बात आगे बढ़ाते हुए मजेदार किस्सा बताया. उन्होंने कहा, 'सलमान ने कहा कि मैं बारटेंडर बनूंगा. मैंने कहा ठीक है. सलमान खान सबको ड्रिंक्स सर्व कर रहे हैं, ठीक है न! तो वो गए और उसके बाद वेटर्स आए और उन्होंने बताया कि लिकर (शराब) खत्म हो रही है. ऋषि जी हैरान हो गए- 'मैं तो इतनी सारी लाया था, खत्म कैसे हो गई?'
सलमान के 'साकी' बनने से हुआ क्राइसिस नीतू ने बताया कि असल में मामला क्या था. उन्होंने कहा, 'मेहमान अपनी ड्रिंक्स फेंक दे रहे थे और सलमान से और डालने को बोल रहे थे. हर कोई ड्रिंक्स मांग रहा था, क्योंकि सलमान खान बार के पीछे थे.' नीतू ने बताया कि इस क्राइसिस से बचने के लिए खुद ऋषि कपूर को बीच में आना पड़ा. उन्होंने कहा, 'फिर ऋषि जी गए और उन्होंने सलमान से कहा- 'यार तू निकल वहां से.'
ऋषि और नीतू की बेटी रिद्धिमा, ज्यूलरी डिज़ाइनर हैं. उन्होंने 2006 में बिजनेसमैन भारत सहनी से शादी की थी. 2011 में उनकी बेटी समारा साहनी का जन्म हुआ था. अपने भाई रणबीर से उलट, स्क्रीन्स से दूर रहीं रिद्धिमा भी जल्द ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. वो नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आएंगी.'

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











