
जब नेशनल टीवी पर रो पड़े अरिजीत सिंह, ईला अरुण से पड़ी थी फटकार, VIDEO
AajTak
अरिजीत सिंह के अचानक रिटायरमेंट ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. इस बीच सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें बिलक-बिलककर रोते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो अरिजीत के सिंगिंग करियर की शुरुआती दौर का है.
अरिजीत सिंह बॉलीवुड के उन सिंगर्स में शुमार हैं जिनकी आवाज लोगों के दिलों पर किसी दवा की तरह असर करती है. उनका हर गाना यूट्यूब और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर टॉप 10 में रहता है. लेकिन अब अरिजीत को फैंस नए गाने गाते हुए नहीं सुनाई देंगे. सिंगर ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है.
अरिजीत ने कहा सिंगिंग को अलविदा
अरिजीत सिंह का अचानक सिंगिंग को अलविदा कह देना कई फैंस का दिल तोड़ गया है. उन्होंने इतने सालों में बड़ी मेहनत से अपनी जगह टॉप प्लेबैक सिंगर्स की लिस्ट में बनाई थी. अरिजीत का सफर काफी शानदार रहा है. इस बीच फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं. वो उनकी पुरानी क्लिप्स को वायरल कर रहे हैं, जब अरिजीत सिंगिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रख रहे थे.
अरिजीत की शुरुआत सोनी टीवी के शो 'फेम गुरुकुल' से हुई थी. ये शो साल 2005 में ऑन-एयर हुआ था. तब सिंगर की उम्र महज 17 साल थी. इस शो को जावेद अख्तर और ईला अरुण ने मिलकर जज किया था. शो में अरिजीत की जर्नी काफी शानदार थी. उन्होंने कई दोस्त बनाए थे. लेकिन उस दौरान उनके बर्ताव की खूब चर्चा रहती थी. सिंगिंग में पक्के अरिजीत तब लोगों से संबंध बनाने में कच्चे थे. इससे जुड़ी एक हैरान करने वाली घटना भी हुई थी, जिसमें शो की जज ईला अरुण सिंगर से बेहद नाराज थीं.
नेशनल टीवी पर भावुक अरिजीत सिंह
'फेम गुरुकुल' शो में अरिजीत ने अपने खास दोस्त को एलिमिनेट कर दिया था, जिससे काफी विवाद खड़ा हुआ. इस शो में कंटेस्टेंट्स फैंस और अपने को-कंटेस्टेंट्स के वोट्स के आधार पर एलिमिनेट होते थे. जब अरिजीत ने अपने दोस्त को शो से बाहर किया, तब ईला अरुण ने उनके फैसले पर सवाल उठाए.













