
जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सलमान ने पीठ पर उठाया, बजरंगी भाईजान का ये सीन नहीं था आसान
AajTak
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बताते हैं, 'जब सलमान खान ने 'बजरंगी भाईजान' के एक सीन में मुझे पीठ पर उठाया, तो उनकी हालत खराब हो गई थी. असल में भाई सलमान खान को मुझे पीठ पर उठाकर एक पहाड़ी पर चढ़ना था. ऐसा करने में अक्सर सांस फूल जाती है.'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड को इन्होंने कई यादगार फिल्में दी हैं. एक्टर अपनी एक्टिंग को लेकर हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. दर्शकों से उन्हें खूब प्यार मिलता है. बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. नवाज फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के को-स्टार थे. फिल्म में इन्होने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट चांद नवाब का किरदार निभाया था. अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में सलमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. साथ ही उन्होंने उस समय को याद किया जब बजरंगी भाईजान मूवी के एक सीन में सलमान ने उन्हें अपनी पीठ पर उठाया था.
सलमान खान को लेकर क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी Zoom को दिए इंटरव्यू में नवाज ने बताया, 'जब सलमान खान ने बजरंगी भाईजान के एक सीन में मुझे पीठ पर उठाया, तो उनकी हालत खराब हो गई थी. असल में भाई सलमान खान को मुझे पीठ पर उठाकर एक पहाड़ी पर चढ़ना था. ऐसा करने में अक्सर सांस फूल जाती है. उस दिन तो ऑक्सीजन की कमी की वजह से उन्हें थकावट महसूस होने लगी थी. जिसके बाद डायरेक्टर कबीर खान ने उन्हें बैठने को कहा, ताकी उन्हें थोड़ा आराम महसूस हो.' नवाज ने बताया, 'लेकिन मैं फुल मजे ले रहा था. सीन खत्म होने के बाद भी मैं यही कह रहा था भाई से अरे नीचे क्यों उतार दिया. थोड़ा पहाड़ी आगे तक चलो. आगे लेजाकर छोड़ दो.'
कैसा रहा सलमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस नवाज ने सलमान संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि, सलमान के साथ काम करना उनके लिए काफी मजेदार था. साथ ही एक्टर ने सलमान के फिल्मों की तारीफ की और बताया कि शूटिंग के बाद वो साथ बैठ कर खाना खाते थे. उन्होंने कहा, 'बजरंगी भाईजान का ये शूट सच में अमेजिंग था. सलमान भाई के फिल्मों का माहौल बहुत अच्छा होता है. हम शूट के बाद साथ में बैठकर खाना खाते थे.'
बता दें, 'बजरंगी भाईजान' फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया है. सलमान और नवाज के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर और हर्षाली मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में कबीर खान ने फिल्म के सीक्वल 'बजरंगी भाईजान 2' के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'अभी के लिए हमारे पास स्क्रिप्ट के लेवल पर कुछ भी नहीं है.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, नवाज, 'रोम रोम में', 'फोबिया 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










