
जब दुनिया को हंसाने वाले कॉमेडी एक्टर्स ने सीरियस रोल से किया हैरान, 'ज्विगाटो' में कपिल भी करेंगे कमाल?
AajTak
कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले कपिल, फिल्म में एक सीरियस रोल निभाते नजर आ रहे हैं. 'ज्विगाटो' के ट्रेलर में लोग कपिल का नया अंदाज देखकर हैरान रह गए थे. आइए आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जो कॉमेडी के लिए पहचाने गए मगर सीरियस रोल में उनका काम बहुत दमदार था.
सबसे पॉपुलर कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा अब बड़ी स्क्रीन पर अपनी नई फिल्म के साथ हाजिर हैं. शुक्रवार को कपिल की फिल्म 'ज्विगाटो' थिएटर्स में पहुंच चुकी है. डायरेक्टर नंदिता दास की इस फिल्म में कपिल अपनी कॉमेडियन वाली पहचान से बहुत अलग, एक सीरियस रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके साथ शहाना गोस्वामी भी हैं.
'ज्विगाटो' में कपिल एक डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए बहुत संघर्ष कर रहा है. उसकी एक बीमार मां है, दो बच्चे हैं और एक पत्नी है. डिलीवरी ऐप का तामझाम और रेटिंग्स-रिव्यू के बीच उलझा कपिल का ये किरदार, लोगों को काफी अपील कर रहा है. 'ज्विगाटो' के रिव्यू और फिल्म पर जनता की राय सामने आने लगी है. फिल्म की इमोशनल कहानी में कपिल का काम लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
कॉमेडी से सीरियस रोल में आना एक ऐसा ट्रांजीशन है, जिसे अगर एक्टर अच्छे से निभाता है तो उसकी परफॉरमेंस बेहतरीन लगती है. कपिल की पिछली दोनों फिल्में 'किस किसको प्यार करूं' और 'फिरंगी' उनके कम्फर्ट जोन में ही थीं. दोनों फिल्मों में कपिल का किरदार कॉमेडी करता नजर आया था. मगर 'ज्विगाटो' के साथ वो अपने कम्फर्ट स्पेस से बाहर निकले हैं.
कपिल से पहले भी कई एक्टर्स ने ऐसा कमाल किया है. आइए बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्हें लोगों ने अधिकतर कॉमेडी करते देखा, लेकिन उन्होंने सीरियस रोल से दर्शकों के जज्बात और सिनेमा हॉल का माहौल बदल दिया.
संजय मिश्रा
'गोलमाल' 'धमाल' 'ऑल द बेस्ट' से लेकर 'फंस गए रे ओबामा' तक, संजय मिश्रा ने करियर में एक से बढ़कर एक कॉमेडी रोल्स निभाए हैं. लेकिन जब उन्होंने सीरियस रोल निभाए तो कई-कई बार लोगों को इमोशनल कर दिया. 'मसान' में बॉयफ्रेंड के साथ होटल में मिली बेटी के पिता के रोल में उन्होंने दर्शकों को भी भावुक कर दिया. 'कामयाब' 'कड़वी हवा' 'आंखों देखी' और हालिया रिलीज 'वध' जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग की दूसरी साइड दिखाई, जहां कॉमेडी से वो बहुत दूर थे.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











